Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के मामले धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगे हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 20 नए केस सामने आए, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 100 के पास पहुंच गई है। जयपुर में अकेले 50 से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है और सख्त निगरानी कर रहा है।

रविवार को आए 20 नए कोरोना केस
प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की विशेष जांच की जा रही है। अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 20 नए मामले आए हैं, जिनमें एसएमएस अस्पताल जयपुर, वीआरडीएल डूंगरपुर, आरएनटी उदयपुर से एक-एक, एमजीएच जयपुर से 2 और बी लाल अस्पताल जयपुर से 15 मरीज शामिल हैं।
15 मरीज अस्पताल में भर्ती
डूंगरपुर के पातेला बस्ती के 63 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो हाल ही में गुजरात से आए थे। बीकानेर में 19 वर्षीय युवती और उदयपुर में 43 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
अभी प्रदेश में कुल 15 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं साकेत में 2, मरुधर, जेके लोन, एसएमएस, राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर और आरएनटी उदयपुर में एक-एक मरीज भर्ती हैं। जोधपुर एम्स में 8 मरीज इलाजरत हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अब तक जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या
- अजमेर: 2
- बालोतरा: 2
- बीकानेर: 6
- चित्तौड़गढ़: 1
- डूंगरपुर: 1
- दीदवाना: 5
- दौसा: 2
- जयपुर: 54
- जोधपुर: 8
- फलोदी: 1
- राजसमंद: 1
- सवाई माधोपुर: 1
- सीकर: 1
- उदयपुर: 12
- अन्य: 1
पढ़ें ये खबरें
- यहां शादीशुदा मर्द 1 उंगलियों से उठाते हैं पत्थर, कंधे पर रखकर दंड बैठक लगाते हैं नौजवान, सदियों से चली आ रही अनोखी परंपरा
- जिंदगी की ‘अंतिम यात्रा’: ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी बाइक, पिता-पुत्री की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों का मुंह को आ गया कलेजा
- दर्द से कराह रही थी गर्भवती पुष्पा, उफनती नदी के पार खड़ी थी एंबुलेंस, सरपंच साहब ने JCB में बैठाया और फिर…
- Rose Milk Benefits : सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है गुलाब की पंखुड़ियां, दूध में मिलाकर पीने से मिलते हैं कई लाभ
- Voter Adhikar Yatra: राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को दरभंगा में बड़ा झटका, प्रशासन ने तय कार्यक्रम में किया बड़ा बदलाव