Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के मामले धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगे हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 20 नए केस सामने आए, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 100 के पास पहुंच गई है। जयपुर में अकेले 50 से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है और सख्त निगरानी कर रहा है।

रविवार को आए 20 नए कोरोना केस
प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की विशेष जांच की जा रही है। अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 20 नए मामले आए हैं, जिनमें एसएमएस अस्पताल जयपुर, वीआरडीएल डूंगरपुर, आरएनटी उदयपुर से एक-एक, एमजीएच जयपुर से 2 और बी लाल अस्पताल जयपुर से 15 मरीज शामिल हैं।
15 मरीज अस्पताल में भर्ती
डूंगरपुर के पातेला बस्ती के 63 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो हाल ही में गुजरात से आए थे। बीकानेर में 19 वर्षीय युवती और उदयपुर में 43 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
अभी प्रदेश में कुल 15 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं साकेत में 2, मरुधर, जेके लोन, एसएमएस, राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर और आरएनटी उदयपुर में एक-एक मरीज भर्ती हैं। जोधपुर एम्स में 8 मरीज इलाजरत हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अब तक जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या
- अजमेर: 2
- बालोतरा: 2
- बीकानेर: 6
- चित्तौड़गढ़: 1
- डूंगरपुर: 1
- दीदवाना: 5
- दौसा: 2
- जयपुर: 54
- जोधपुर: 8
- फलोदी: 1
- राजसमंद: 1
- सवाई माधोपुर: 1
- सीकर: 1
- उदयपुर: 12
- अन्य: 1
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में



