Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के अटलबंद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जवाहर नगर निवासी गौरव सिंह ने कथित तौर पर ससुराल में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के पिता चंद्रपाल सिंह ने गौरव की पत्नी मौना, उसकी मां मंजीत कौर और दादा शेर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

चंद्रपाल सिंह ने बताया कि गौरव ने 2017 में मौना से प्रेम विवाह किया था, जिससे मौना का परिवार खुश नहीं था. इस वजह से गौरव और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. डर के कारण गौरव अपनी पत्नी को लेकर भरतपुर से बाहर चला गया था. कुछ साल बाद, जब उनके दो बच्चे हुए, गौरव मौना को लेकर वापस लौटा. लेकिन इसके बाद मौना के परिजनों का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया, जिससे माहौल फिर तनावपूर्ण हो गया.
चंद्रपाल सिंह का आरोप है कि मौना के परिजनों ने गौरव को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. जब गौरव अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने ससुराल जाता, तो उसे बच्चों से मिलने नहीं दिया जाता और मौना की मां व दादा उसके साथ मारपीट करते. इतना ही नहीं, मौना के परिजनों ने गौरव के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज करवाया.
‘1 जून को गौरव जब अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने ससुराल गया, तो वहां भी उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से भगा दिया गया. इस दौरान मौना ने कथित तौर पर गौरव से कहा कि वह मर जाए’. परिजनों का आरोप है कि इसी बात से आहत होकर गौरव ने ससुराल में ही आत्महत्या कर ली.
सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. अटलबंद थाने के एएसआई हरीश ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें ये खबरें
- आयकर विभाग के अधिकार क्षेत्र पर हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, जानिए पूरा मामला
- प्राइवेट स्कूलों को निजी प्रकाशकों की किताबें चलाने की सशर्त छूट, नियम का उल्लंघन करने पर सरकार करेगी कार्रवाई, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
- ‘मैं चोर नहीं हूं’… रहम की भीख मांगती रही युवती, किसी ने खींचा बाल तो किसी ने खंभे से बांधकर दी तालिबानी सजा, दहला देगी दरिंदगी की वारदात
- सागर में दो सगे भाइयों की हत्या का मामला: 12 आरोपियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया फैसला
- CAPF भर्ती परीक्षा कल, रायपुर में बनाए गए 5 सेंटर, पेपर शुरू होने से आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा एग्जाम सेंटर का गेट