Ludhiana West By-Poll : लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार जीवन गुप्ता ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय कुमार रूपाणी, केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने के बाद जीवन गुप्ता ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “हम इस उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे। मौजूदा सरकार बदलाव की बात करती थी, लेकिन अब जनता उन्हें बदलाव दिखाएगी। पिछले साढ़े तीन साल में भ्रष्टाचार और नशे की समस्या बढ़ी है। सरकार रेत की अवैध खनन को बढ़ावा दे रही है। लुधियाना पश्चिम के मतदाता पंजाब का नया इतिहास लिखने जा रहे हैं।” गुप्ता ने अगले दो दिनों तक जनता के बीच जाकर वोट मांगने की बात कही और बताया कि उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने पार्टी हाईकमान का आभार भी जताया।
विपक्ष पर रवनीत बिट्टू और सुनील जाखड़ का हमला
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बीजेपी की जीत का दावा किया। वहीं, रवनीत सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बाहरी लोगों के इशारों पर काम कर रही है। बिट्टू ने कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर भी टिप्पणी की और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग पर निशाना साधा।

2027 का सेमीफाइनल माना जा रहा उपचुनाव
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव को सभी पार्टियां 2027 के विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल मान रही हैं। बीजेपी ने जीवन गुप्ता को मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता भारत भूषण आशू पर भरोसा जताया है, और शिरोमणी अकाली दल ने एडवोकेट उपकार सिंह घुम्मन को टिकट दिया है।
- Today’s Top News : बस्तर ओलंपिक के समापन में अमित शाह बोले – बस्तर को बनाएंगे देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, घर बैठे करा सकेंगे जमीनों का डायवर्सन, अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगा तुहर टोकन ऐप, कोल कारोबारियों ने GST टीम को सरेंडर किए 27 करोड़ 61 लाख, कोरबा ट्रिपल मर्डर मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सीबीआई ने राबड़ी देवी की याचिका का किया विरोध, विशेष अदालत में ही सुनवाई की मांग
- जनहित में बड़ा फैसला : ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, अब हेक्टेयर दर पर होगा मूल्यांकन, स्टाम्प और रजिस्ट्री शुल्क में नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ
- जान बचाने पेड़ पर दुबककर बैठा था तेंदुआ, नीचे इंतजार करते रहे शिकारी सोन कुत्ते, फिर लगाई ऐसी छलांग कि…, Video
- Rajasthan News: हनुमानगढ़ टिब्बी में फिर भड़का एथेनॉल फैक्ट्री विवाद, 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान


