Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने न केवल इन अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि सबक सिखाने के लिए उनके सिर मुंडवाकर पूरे शहर में पैदल परेड भी निकाली। इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए।

एडिशनल एसपी राजेश चौधरी ने बताया कि जिले में चोरी, लूट और डकैती जैसी वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस सघन गश्त कर रही है। इसी के तहत किशनगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार की टीम ने शनिवार रात कांकड़दा रोड तिराहा छतरी के पास कार्रवाई की। इस दौरान पांच मुख्य आरोपियों—इतिहास अली, आशिक, मोहम्मद खालिद, शाहरुख और राजू नायक को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने तलाशी के दौरान इतिहास अली और आशिक के पास से एक-एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस, मोहम्मद खालिद और शाहरुख के पास से एक-एक देसी पिस्तौल, शाहरुख के पास से रस्सी, टेप और लाल मिर्च पाउडर, तथा राजू नायक के पास से एक चाकू और लोहे की रॉड बरामद की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये बदमाश किशनगंज के पास एक ढाबे के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने इस साजिश को नाकाम करते हुए सभी 12 आरोपियों को हिरासत में लिया। सोमवार को इनकी पैदल परेड शहर में निकाली गई। मामले की जांच बारां कोतवाली सीआई योगेश चौहान को सौंपी गई है। चौधरी ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है ताकि उनके अन्य आपराधिक इरादों का पता लगाया जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा: पुराने साथी ने दी 5 लाख की सुपारी, 3 शूटर गिरफ्तार
- रेलवे से एनओसी नहीं मिलने पर पटना मेट्रो टनल निर्माण रुका, राजेंद्र नगर बनेगा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन
- श्री गुरु रविदास मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी, फिर से बेअदबी की घटना सामने आई
- BREAKING : माघ मेले में लगी आग, सेक्टर 5 में हुआ हादसा, 20 दुकानें जलकर हुई खाक
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तंज… छत्तीसगढ़ में धान पर चूहे की गारंटी ! … 30 करोड़ कुतर गए..

