लखनऊ- प्रियंका गांधी वाड्रा आज अमेठी में एक शानदार रोड शो किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. वन एवं खाद्य मंत्री मो. अकबर, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक अमरजीत भगत व अन्य कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के पक्ष में प्रचार किया. लोगों को कांग्रेस की महत्वपूर्ण न्याय योजना से लेकर तमाम बड़ी घोषणाओं की जानकारी दी.

दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. खासकर अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना दिया है. प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा बुरी तरह से हारने वाली है. कांग्रेस जिन सीटों पर मजबूत है वहां बीजेपी कड़ी टक्कर मिलेगी.

वहीं दूसरी ओर अमेठी और रायबरेली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश के अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मोर्चा संभाले हुए हैं. जनसभाओं में भाजपा पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. जिसे वहां की जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है.

बता दें कि चार चरण की वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण में 6 मई को अमेठी और रायबरेली में मतदान होगा.