पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर का हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें वह बड़े ही शायराना अंदाज में भारत को ताना मारते हुए नजर आए हैं।
उन्होंने यह खुला चैलेंज किया है कि पंजाब की फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों के बिना नहीं चल सकती हैं और यही कारण है कि हर पंजाबी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को शामिल किया जाता है। इतना ही नहीं उसने यहां तक कह दिया है कि भारत पाकिस्तान से जंग लड़ने में असफल है।
कॉमेडियन के भारत को लेकर दिए गए इस विवादित बयान की निंदा हो रही है। इफ्तिखार ठाकुर की एक वीडियो सामने आया है इसमें वह कह रहे हैं कि हमारे बिना उनकी कोई भी पंजाबी फिल्म नहीं चलती है वह हमारा बायकॉट नहीं करते बल्कि हम उनका बायकॉट करते हैं।

वहीं इफ्तिखार ने उनके खिलाफ बोलने वाले कलाकारों से कहा कि पंजाबी फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों के बिना नहीं चलती। उन्होंने हमारे बिना जितनी भी फिल्में बनाई हैं वह सभी फ्लॉप हुई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बिना वह फिल्म नहीं बना सकते वह जंग कैसे लड़ लेंगे। अभिनेता के इस बयान सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी


