पंजाब में सीमावर्ती इलाके तरनतारन में पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा प्रायोजित हथियार तस्करों का मॉड्यूल काबू किया है। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट, अमृतसर को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त दो तस्करों सुखचैन सिंह और जुगराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल आठ अवैध हथियार बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जब दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर नूर से भेजी गई हथियारों की खेप को ले जा रहे थे। पुलिस टीम ने समय रहते घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बरामद किए गए हथियारों में शामिल हैं :
– तीन ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल
– चार Px5 पिस्तौल
– एक .30 बोर पिस्तौल
बता दें इस मामले में एसएसओसी (स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल), अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए अन्य संभावित सहयोगियों और इस तस्करी नेटवर्क की पूरी श्रृंखला की पहचान की जा रही है।
पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता: पंजाब पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि वह इस प्रकार के अवैध मॉड्यूल्स को निष्क्रिय करने और राज्य में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
- पंजाब : सीएम मान ने महिला सरपंचों-पंचों को प्रशिक्षण के लिए महाराष्ट्र भेजा, 500 नए पंचायत घरों की रखी नींव
- मध्याह्न भोजन रसोइयों का विरोध प्रदर्शन, मानदेय बढ़ोतरी और अन्य सुविधाओं की मांग तेज
- मथुरा में धूमधाम से मनेगा कन्हैया का 5252वां जन्मोत्सव, चरम पर श्रद्धालुओं का उत्साह, अंतिम चरण में तैयारियां, 50 लाख से ज्यादा भक्तों के आने की उम्मीद
- CM योगी ने दौसा सड़क हादसे का लिया संज्ञान: मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे 2-2 लाख
- भव्य तिरंगा यात्रा से गूंजा रायपुर : एकता, सुरक्षा और विकास का दिया गया संदेश, मुख्यमंत्री साय का आह्वान- हर घर तिरंगा से गूंजे छत्तीसगढ़