पठानकोट के हलका भोआ के अधीन आते तारागढ़ के पास गांव जानीचक्क में सवारियों से भरी एक मिनी बस पलट गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। घटना का पता चलते ही स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची। आसपास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बस चालक ने हादसे का कारण खराब सड़क बताया है।
बस के कंडक्टर वरिंदर सिंह ने बताया कि वे सुबह पठानकोट से तारागढ़ अपनी मिनी बस लेकर जा रहे थे। जैसे ही तारागढ़ में पहुंचे तो टूटी सड़क के कारण बस का टायर खड्डे में चला गया। ऐसे में बस का मेन पटा टूट जाने से बस का संतुलन बिगड़ गया। हालांकि ड्राइवर ने समझदारी से काम लेते हुए बस को कंट्रोल करने की कोशिश भी की। लेकिन, फिर भी बस पलट गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। सामने से आते एक मोटरसाइकिल चालक का ड्राइवर ने हादसे में बचाव किया है। यह हादसे का कारण टूटी सड़क ही बनी है। बस में 12 से ज्यादा सवारियां मौजूद थी।

लोगों का कहना है कि अगर समय रहते टूटी सड़क ठीक हो जाती तो आज यह हादसा ना होता। हादसाग्रस्त बस को जेसीबी की मदद खेतों से बाहर निकाला गया। जांच अधिकारी एएसआई राम लाल ने कहा कि सभी यात्रियों की हालत में सुधार है और अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए किसी यात्री ने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं।
- वन विभाग का बड़ा एक्शन: पड़की-बाज समेत 22 मृत वन्य जीवों के साथ 3 शिकारियों को किया गिरफ़्तार, 2 बंदूकें और बाइक जब्त
- Bhojpur Crime News : भोजपुर में दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपियों के घर पर कुर्की, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
- Rajasthan News: राजस्थान में मानसून का कहर, 261 बांध 100% फुल, कोटा संभाग सबसे आगे
- Begusarai Crime News : बेगूसराय पुलिस ने हथियार तस्कर को 170 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
- Darbhanga News : दरभंगा बाल सुधार गृह में 16 साल के किशोर की संदिग्ध मौत, अपहरण के आरोप में था बंद