पठानकोट के हलका भोआ के अधीन आते तारागढ़ के पास गांव जानीचक्क में सवारियों से भरी एक मिनी बस पलट गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। घटना का पता चलते ही स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची। आसपास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बस चालक ने हादसे का कारण खराब सड़क बताया है।
बस के कंडक्टर वरिंदर सिंह ने बताया कि वे सुबह पठानकोट से तारागढ़ अपनी मिनी बस लेकर जा रहे थे। जैसे ही तारागढ़ में पहुंचे तो टूटी सड़क के कारण बस का टायर खड्डे में चला गया। ऐसे में बस का मेन पटा टूट जाने से बस का संतुलन बिगड़ गया। हालांकि ड्राइवर ने समझदारी से काम लेते हुए बस को कंट्रोल करने की कोशिश भी की। लेकिन, फिर भी बस पलट गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। सामने से आते एक मोटरसाइकिल चालक का ड्राइवर ने हादसे में बचाव किया है। यह हादसे का कारण टूटी सड़क ही बनी है। बस में 12 से ज्यादा सवारियां मौजूद थी।

लोगों का कहना है कि अगर समय रहते टूटी सड़क ठीक हो जाती तो आज यह हादसा ना होता। हादसाग्रस्त बस को जेसीबी की मदद खेतों से बाहर निकाला गया। जांच अधिकारी एएसआई राम लाल ने कहा कि सभी यात्रियों की हालत में सुधार है और अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए किसी यात्री ने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं।
- सरकार भी उनकी, सिस्टम भी उनका… फिर कार्यकर्ताओं के साथ धरने में क्यों बैठने पर मजबूर हुए मंत्री सोहन लाल श्रीमाली, जानिए पूरा मामला
- 68 साल पुराने लोक सेवा भवन का होगा कायापलट, भुवनेश्वर में बनेगा नया आधुनिक परिसर
- अर्शदीप सिंह ने टी20 क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड: ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय, पाकिस्तानी गेंदबाज को भी छोड़ा पीछे
- आपदा प्रभावित नंदानगर क्षेत्र पहुंचे सीएम धामी, प्रभावितों को सौंपा 5-5 लाख रुपये का चेक
- Sharadiya Navratri 2025: मां दुर्गा के पृथ्वी लोक पर आवा-गमन के वाहन देते हैं शुभ-अशुभ संकेत, जानिए क्या कहती हैं मान्यताएं…