Ajinkya Rahane Happy Birthday: टीम इंडिया के स्टार बैटर अजिंक्य रहाणे आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. ये दिग्गज इन दिनों टेस्ट टीम से बाहर हैं. उन्हें इंग्लैंड टूर पर भी मौका नहीं मिला. आइए जानते हैं रहाणे कैसे भारत के लिए लकी चार्म रहे हैं.

Ajinkya Rahane Happy Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद और शांत स्वभाव वाले खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे आज 37 साल के हो गए हैं. उनका सफर न सिर्फ भारतीय क्रिकेट को ऊंचाई पर ले जाने का है, बल्कि मुश्किल हालात में टीम का साथ देने और खुद को साबित करने का भी रहा है. हालांकि ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. रहाणे तीनों फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. हाल में आईपीएल 2025 में केकेआर की कप्तानी करते नजर आए थे.

जब भी शतक, तब जीत

अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए टेस्ट में लकी चार्म रहे हैं. जब-जब इस दिग्गज के बल्ले से निकला, हर शतक टीम इंडिया के लिए जीत का संदेश लेकर आया. अपने करियर में उन्होंने 12 शतक लगाए हैं. जिन मैचों में रहाणे के शतक आए उनमें भारतीय टीम कभी नहीं हारी. या तो मैच जीता या फिर ड्रा रहा. साल 2014 में लॉर्ड्स में खेली गई उनकी 103 रनों की पारी भारत के लिए ऐतिहासिक जीत का सबब बनी. फिर 2020 में मेलबर्न की मुश्किल पिच पर जड़ा शतक उनके करियर का मील का पत्थर बन गया.

इन टीमों के खिलाफ लगाए हैं शतक

अजिंक्य रहाणे ने अपने सुनहरे टेस्ट करियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-2 टेस्ट शतक लगाए हैं. एक टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा है. खास बात ये है कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करते हुए रचा था इतिहास

रहाणे के करियर में 2020-21 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे ज्यादा मायने रही. इस सीरीज में जब विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर थे, तो रहाणे ने कप्तानी संभाली. उन्होंने मेलबर्न में शानदार 112 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और फिर गाबा में ऐतिहासिक जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के अभेद किले को ढहा दिया. उनकी कप्तानी ने दिखाया कि संकट के समय में कैसे एक शांत दिमाग टीम को राह दिखा सकता है.

कप्तानी में बेमिसाल रिकॉर्ड

रहाणे ने टीम इंडिया की कप्तानी 6 टेस्ट मैचों में की, और टीम कभी नहीं हारी. 4 मैच जीते जबकि 2 ड्रा रहे. उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को उसी की धरती पर हराया था. 2023 में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद, रहाणे को खराब फॉर्म और युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिया गया, लेकिन क्रिकेट का इतिहास गवाह है कि असली योद्धा कभी हार नहीं मानते. रहाणे ने कई बार अपनी वापसी से आलोचकों को चुप कराया है. वो घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

क्या Ajinkya Rahane फिर से चमकेंगे?

37 साल के हो चुके रहाणे को उनकी सादगी, शांत स्वभाव और बेजोड़ खेल भावना टीम इंडिया का साइलेंट वॉरियर बनाती है. रहाणे ने अपने बल्ले से हर बार दिखाया है कि जीत शब्द उनके डीएनए में है. अब सवाल ये है क्या वो फिर से भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवाएं देंगे और सुनहरी यादें बनाएंगे?

कैसा रहा Ajinkya Rahane का क्रिकेट करियर?

अजिंक्य रहाणे का करियर की बात करें तो उन्होंने 85 टेस्ट की 144 पारियों में 38.46 का औसत से 5077 रन बनाए हैं. 90 वनडे में 2962 रन किए हैं. वहीं 20 टी20 मैचों में 375 रन किए हैं. तीनों फॉर्मेट में कुल 15 शतक हैं, जबकि करियर में 51 अर्धशतक जमाए हैं.