Rajasthan News: अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की आत्महत्या ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। प्रारंभिक जांच से पता चला कि एक युवक द्वारा लगातार ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होकर छात्रा ने मानसिक तनाव में आकर यह आत्मघाती कदम उठाया।

थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि यह घटना 29 मई को हुई, जब छात्रा अपने घर पर अकेली थी। उसी दौरान समीर नामक युवक का फोन आया, जो उसे बार-बार कॉल कर परेशान कर रहा था। छात्रा की मां ने बताया कि जब वे घर लौटीं और दरवाजा खोला, तो उनकी बेटी फंदे पर लटकी हुई थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका की मां ने आरोप लगाया कि समीर रावत नाम का युवक पिछले एक साल से उनकी बेटी को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। वह उसे बदनाम करने की धमकी देता था, सोशल मीडिया की आईडी और पासवर्ड मांगता था, और मना करने पर गाली-गलौज करता था। कई बार वह घर आकर हंगामा भी मचाता था। छात्रा ने उसे कई बार ब्लॉक किया, लेकिन वह हर बार नए तरीके से उसे तंग करता रहा।
मां की शिकायत के आधार पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने आरोपी समीर रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि आरोपी छात्रा के घर के पास ही रहता है और दोनों के बीच पहले से जान-पहचान थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि छात्रा की मौत फांसी के कारण हुई। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है और जांच को तेज कर दिया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- स्टेटस लगाने पर महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला: मुख्य आरोपी समेत माता-पिता को जेल, स्टेटस लगाने पर पड़ोसी ने किए थे भद्दे कमेंट्स
- मकर संक्रांति पर अपनी अलग खिचड़ी पकाने में जुटे तेज प्रताप यादव, LJP प्रमुख पशुपति पारस को ‘चूड़ा-दही भोज’ में किया आमंत्रित
- MP में नशे पर प्रहार: 10 करोड़ की MD ड्रग्स पकड़ाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
- UP NEWS : लाइब्रेरी में लटका मिला शव, गांव में मची अफरा-तफरी, जानिए क्या है 22 वर्षीय युवक के आत्महत्या करने की वजह
- ‘ईरानी देशभक्तों, विरोध रखें जारी, संस्थानों पर करें कब्जा, आ रही है मदद,’ खामनेई के खिलाफ ट्रंप ने छेड़ा बिगुल

