संबलपुर। छत्तीसगढ़ से माओवादी कैडर भागकर संभवतः संबलपुर क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं. सोनपुर और बौध जिले की सीमाओं के पास माओवादी गतिविधियों की खबरों के बाद सुरक्षा बलों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. ओडिशा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की चार कंपनियों के साथ शुक्रवार से एक संयुक्त अभियान चल रही है.

सूत्रों के अनुसार, 28 मई को सोनपुर-संबलपुर सीमा पर थेंगराधाम जंगल के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जिसके बाद अधिकारियों ने निगरानी बढ़ा दी. पुलिस ने गुजासुलिया गांव और मेघनाद रोड पर चेकपॉइंट स्थापित किए और आठ ग्रामीणों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.

अधिकारियों को संदेह है कि माओवादी सोनपुर के उलुंटा से संबलपुर के चरमाल पुलिस स्टेशन क्षेत्र की ओर बढ़े हैं. सुनामुडी गांव और चरगड़ के संरक्षित जंगल के पास एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जहां अधिकारियों का मानना है कि 50 से अधिक माओवादी छिपे हो सकते हैं. पुलिस घने जंगलों में गतिविधियों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग कर रही है.