मोगा. पंजाब के मोगा जिले के पत्तो हीरा सिंह गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, महिला ने पहले अपने पति के हाथ-पैर बांधे और फिर तेजधार हथियार से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश को घर में ही बंद कर दिया गया। कई दिनों तक लाश घर में पड़ी रही, जिससे इलाके में बदबू फैलने लगी।
स्थानीय लोगों ने जब बदबू की शिकायत की तो मृतक के भाई ने घर का ताला खोला और अंदर लाश देखकर दंग रह गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र एक घंटे में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमी के साथ रहती थी पत्नी
मृतक अमनदीप सिंह के भाई हरदीप सिंह ने बताया कि उनकी भाभी जसविंदर कौर का निहाल सिंह के रहने वाले गुलजार सिंह के साथ अवैध संबंध थे। यह मामला पहले पंचायत में भी उठ चुका था। जसविंदर पिछले कुछ सालों से अपने प्रेमी के साथ रह रही थी, लेकिन वह कभी-कभी अपने पति अमनदीप के पास भी आया करती थी। हरदीप ने बताया कि अमनदीप ने कई बार कहा था कि जसविंदर उसकी हत्या करना चाहती है।

हरदीप ने पुलिस से मांग की है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी मचा दी है और लोग स्तब्ध हैं।
- अंतिम चरण में पहुंचा बेली ब्रिज के मरम्मत का काम, इधर जरुरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है जरूरी सामान
- शिमला से तीन स्कूली छात्र रहस्यमय ढंग से लापता, जांच में जुटी पुलिस
- कुत्ते बने कालः राखी बंधवाकर युवक लौट रहा था अपने घर, तभी उसके साथ हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान…
- MP के किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा, शिवराज सिंह ने रायसेन से की बड़ी घोषणा, सोमवार को खाते में आएंगे 1156 करोड़ रुपए
- पति पत्नी की मौत से फैली सनसनीः संदिग्ध अवस्था में तालाब में मिला दोनों का शव, हत्या या आत्महत्या!