श्री कीरतपुर साहिब : चिलचिलाती गर्मी से पंजाब के लोगों का जीना दुभर हो गया है। यही कारण है कि बीते दिन पंजाब के अन्य जिले में बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया। उसी तरह अब कैमिस्ट एसोसिएशन कीरतपुर साहिब की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को संगठन के अध्यक्ष राकेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस दौरान सर्व सहमति के साथ हर वर्ष की तरह इस बार भी गर्मियों की छुट्टियों के चलते 3 दिनों के लिए मेडिकल स्टोर बंद रखने का फैसला लिया गया। इस संबंध में राकेश कुमार सोनी ने बताया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार भी कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा 2 भागों में मेडिकल स्टोर बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत आगामी 15, 16 एवं 17 जून को कीरतपुर साहिब के आधे मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे।

इससे अलग आधे मेडिकल स्टोर पहले की तरह ही खुलेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में 22, 23 एवं 24 जून को बाकी के आधे मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे और आधे मेडिकल स्टोर खुले रखे जाएंगे ताकि लोगों को विभिन्न प्रकार की दवाइयां लेने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
- शारदीय नवरात्रि विशेष: माता को भोग लगाने के लिए बनाएं सूजी-मावा का हलवा, प्रसन्न होंगी माता रानी
- ‘आपके प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है…’ अजय राय ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- काशी मेरा परिवार… हस्तक्षेप करें
- Sharadiya Navratri 2025: नवरात्रि व्रत के दौरान न करें भूल से भी ये गलतियां, तो गैस-एसिडिटी नहीं करेगी परेशान…
- ‘नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में हुए विरोध प्रदर्शनों में एक पैटर्न है’, बता रहे प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल
- CG News : जनपद CEO को हटाने की मांग पर अड़े पंचायत सचिव-सरपंच, दुर्भावना पूर्वक कार्रवाई का आरोप, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी