Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित नियमित जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं संवेदनशीलता के साथ सुनीं और तत्काल समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं, दिव्यांगजन, बुजुर्ग और विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोग अपनी व्यथा लेकर पहुंचे थे।

जनसुनवाई के दौरान प्रेमलता नामक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसका इलाज संभव नहीं हो पा रहा। महिला की पीड़ा सुनकर मुख्यमंत्री भावुक हुए और मौके पर ही अधिकारियों को उसके नि:शुल्क इलाज के निर्देश दिए। अब प्रेमलता को गंभीर बीमारी से लड़ने में सरकार की मदद मिलेगी और इलाज का आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं और मजदूरों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जनसुनवाई को जनता के साथ सीधे संवाद का माध्यम बताते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला स्तर पर नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित करें, ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय, चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, ग्रामीण विकास और नगर निगम से जुड़ी समस्याओं पर भी गंभीरता से विचार किया और सभी संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पढ़ें ये खबरें
- नालंदा में राजद ने कहा- एग्जिट पोल से जनता को गुमराह करने की साजिश, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बन रही सरकार
- धान खरीदी पर सियासत : भूपेश बघेल ने कहा – सरकार नहीं खरीदना चाहती धान, अब तक किसानों को बंट जाना था टोकन
- 12वीं कक्षा के छात्र ने छात्रावास में लगाई फांसी, सवालों के घेरे में छात्रावास प्रबंधन…
- स्ट्रीट डॉग का कहर: नीमच में 4 साल की बच्ची को आंगन से खींचकर नोचा, मुंह में लगे 10 टांके, ICU में भर्ती
- मुजफ्फरपुर में नाबालिग से गैंगरेप, अगवा कर दीवारों के बीच कैद कर चारों ने किया अत्याचार, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
