पंजाब सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ दी है। मुख्यमंत्री ने फिर से स्पष्ट कर दिया है कि अलग कोई भ्रष्टाचार कर रहा है तो उसे किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। भ्रष्टाचारियों पर बड़ा हमला बोलते हुए चेतावनी दी कि वे रिश्वतखोरी को छोड़ दें अन्यथा सरकार किसी को बख्शने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कैंसर के समान है जिसका इलाज सरकार कर रही है परंतु सरकार को जनता के सहयोग की जरूरत है। मुख्यमंत्री आज 8.55 करोड़ रुपए की लागत से जिला पटियाला के सनौर विधानसभा हलके में दुधनसाधा में निर्मित तहसील काम्प्लैक्स का उद्घाटन करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कैंसर के समान है जिसका इलाज सरकार कर रही है परंतु सरकार को जनता के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह ईमानदारी से पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास में न तो बादल परिवार और न ही कैप्टन परिवार रहता था। कैप्टन तो सिसवां फार्म हाऊस में रहते थे लेकिन अब वह सी. एम. हाऊस में रहते हैं और बैठकें भी करते हैं।
- बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बोले संजय सरावगी, पार्टी को मानते है मां समान
- MP के बीजेपी विधायक पर पटवारी से मारपीट का आरोप: पटवारी संघ ने की FIR की मांग, सरकार को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम
- टोनही प्रताड़ना मामला : तंत्र-मंत्र से मृत महिला को जिंदा करने का दावा, फरार 2 बैगा गिरफ्तार, पहले से पुलिस अधिकारी समेत 8 आरोपी जेल में हैं बंद
- इश्क, बदला और… सागर अग्निकांड मामले में बड़ा खुलासा, दरवाजा बाहर से बंद कर आग लगाकर भागा था युवक, जलने से 2 बच्चों की हुई थी मौत
- Weekly Numerology: जन्म तारीख से जानें 15–21 दिसंबर का भाग्यफल



