Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर को केंद्र सरकार से एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। 1243.19 करोड़ रुपये की लागत से 7.6 किलोमीटर लंबा 4-लेन एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दी है।

नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि यह एलिवेटेड कॉरिडोर जोधपुर के महामंदिर जंक्शन से शुरू होकर अखलिया चौराहा तक बनेगा। यह प्रोजेक्ट NH-62, NH-25 और NH-125 जैसे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोधपुर रिंग रोड से जोड़ेगा, जिससे शहर के अंदर और बाहर दोनों ओर की यातायात व्यवस्था और सुगम हो जाएगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस प्रोजेक्ट को विकसित राजस्थान के विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह एलिवेटेड रोड ना केवल शहर को ट्रैफिक जाम से राहत देगा, बल्कि नागरिकों के समय और ईंधन की भी बचत करेगा।
कॉरिडोर से यात्रा होगी सुगम, यातायात को मिलेगा नया रूट
- कॉरिडोर के अंतर्गत 8 बड़े और 20 छोटे जंक्शनों को पार किया जा सकेगा।
- 13 प्रवेश-निकास रैंप बनेंगे ताकि स्थानीय ट्रैफिक भी बाधित न हो।
- सड़क के दोनों ओर स्लिप-सर्विस रोड्स का निर्माण किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- आयकर विभाग के अधिकार क्षेत्र पर हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, जानिए पूरा मामला
- प्राइवेट स्कूलों को निजी प्रकाशकों की किताबें चलाने की सशर्त छूट, नियम का उल्लंघन करने पर सरकार करेगी कार्रवाई, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
- ‘मैं चोर नहीं हूं’… रहम की भीख मांगती रही युवती, किसी ने खींचा बाल तो किसी ने खंभे से बांधकर दी तालिबानी सजा, दहला देगी दरिंदगी की वारदात
- सागर में दो सगे भाइयों की हत्या का मामला: 12 आरोपियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया फैसला
- CAPF भर्ती परीक्षा कल, रायपुर में बनाए गए 5 सेंटर, पेपर शुरू होने से आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा एग्जाम सेंटर का गेट