Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बुधवार को अपने पिता राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उन्हें आज भी सबसे ज्यादा अपने पिता की मुस्कान याद आती है।

‘हर कदम पर अपनी छाप छोड़ने वाले इंसान थे वो’
सचिन पायलट ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, मैं अपने दिवंगत पिता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज ही के दिन, 25 साल पहले वो हमें छोड़कर चले गए। लेकिन वे आज भी हमारे दिलों और यादों में जीवित हैं। बेहद साधारण पृष्ठभूमि से शुरू होकर उन्होंने भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट से लेकर सफल राजनेता तक का सफर तय किया। वे न केवल एक शानदार पिता बल्कि एक ज़मीन से जुड़े नेता भी थे। मुझे जो सबसे ज्यादा याद आता है, वो है उनकी आकर्षक मुस्कान।
सच्चाई और साहस हमेशा रहेंगे प्रेरणा स्रोत
एक अन्य पोस्ट में सचिन पायलट ने अपने पिता की आवाज और पुरानी तस्वीरों से सजे एक वीडियो को साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, आज 11 जून 2025, मेरे पिता स्व. राजेश पायलट जी की 25वीं पुण्यतिथि पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उनकी जनसेवा, सच्चाई और साहस मेरे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने किसानों, युवाओं सहित हर वर्ग के लिए सम्मान और सशक्तिकरण का संकल्प लिया था वे अपने विनम्र व्यवहार, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण से हर दिल में अपनी जगह बना पाए। उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन।
अशोक गहलोत ने भी दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजेश पायलट को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। एक्स पर एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे राजेश पायलट जी को पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। हम दोनों ने 1980 में एक साथ लोकसभा में प्रवेश किया और लगभग 18 वर्षों तक संसद में साथ रहे। उनके आकस्मिक निधन का दुख आज भी बना हुआ है। उनके जाने से पार्टी को भी गहरा आघात पहुंचा।
पढ़ें ये खबरें
- स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में बढ़ी सुरक्षा, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त निर्देश
- भारत की एक महिला में मिला अबतक का सबसे दुर्लभ Blood Group CRIB, दुनियाभर के वैज्ञानिक हैरान ; जानें इसकी खासियत
- ENG vs IND: 19 शतक, 5235 रन, इंग्लैंड में यह 12 बल्लेबाज बने शतकवीर, नंबर 1 वाला ठोक चुका है 3 सेंचुरी
- कांग्रेस को छोड़ अशोक राम ने थामा जदयू का हाथ, CM नीतीश की तारीफ करते हुए दिया बड़ा बयान
- एबी डिविलियर्स ने PAK को किया तबाह, अफ्रीका को जिताया WCL 2025 का खिताब जिताया, 26 छक्के 46 चौके ठोक बने ‘हीरो’