रायपुर। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी  एंट्रेंस एग्जाम (NEET) की परीक्षा कल रविवार को होने वाली है. लेकिन FANI तूफान के कहर से ओडिशा में इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

देश भर में NEET की  परीक्षा 5 मई को आयोजित की जानी थी.  दरअसल ओडिशा सरकार की तरफ से इसकी सिफारिश की गई थी कि FANI तूफान की वजह से यहां की यातायात व्यवस्था से लेकर परीक्षा केन्द्रों पर भी असर पड़ा है, इसके पीछे ओडिशा सरकार ने कारण दिया है कि तमाम सरकारी मशीनरी तूफान से हुए राहत और बचाव के काम में लगी हुई है. इसलिए अभी परीक्षा का आयोजन प्रदेश में नहीं किया जा सकता है जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया है.

आज एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी केंद्रीय एचआरडी मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर सुब्रमण्यम ने दी है. 5 मई को होने वाली Neet की परीक्षा को फेनी तूफान की वजह से ओडिशा में टाल दिया गया है.