Lalu Yadav 78th Birthday: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज 11 जून को 78वां जन्मदिन है. इस अवसर को राजद सुप्रीमो ने राबड़ी आवास पर पूरे परिवार के साथ 78 पाउंड का केक तलवार से काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. हालांकि इस दौरान उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव परिवार के साथ मौजूद नहीं थे.
तेज प्रताप ने नहीं दी जन्मदिन की बधाई
लालू यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई संदेश देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया और राबड़ी आवास पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. हालांकि तेज प्रताप यादव इस दौरान परिवार के साथ मौजूद नहीं हैं. गौरतलब है कि लालू यादव ने अनुष्का यादव प्रकरण सामने आने के बाद उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया है. वहीं, तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी पिता को जन्मदिन की बधाई नहीं दी है. हालांकि कल उन्होंने लालू यादव की एक तस्वीर को गले लगाते हुए पोस्ट किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, “अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी.”
कई सामाजिक कार्यों का होगा आयोजन
गौरतलब है कि लालू यादव के जन्मदिन को अवसर को RJD “सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस” के रूप में पूरे बिहार में धूमधाम से मना रही है. पार्टी ने लालू के जन्मदिन को सामाजिक उत्थान और गरीबों के कल्याण से जोड़ते हुए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है.
राजद सुप्रीमो के जन्मदिन पर बिहार के हर जिले में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और अन्य सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कुम्हरार में समाज के वंचित वर्गों के बीच भोजन और पाठ्य-सामग्री वितरण का विशेष आयोजन होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए कल्कि करें