Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर (OT) में अचानक आग लग गई। यह हादसा तब हुआ जब राजस्थान के स्वास्थ्य सचिव खुद अस्पताल के निरीक्षण दौरे पर मौजूद थे। आग लगते ही पूरे ऑपरेशन थियेटर में धुआं भर गया और तत्काल सभी मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।

आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक OT का अधिकांश हिस्सा धुएं से भर चुका था। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी और इमरजेंसी सेवाएं कुछ समय के लिए रोक दी गईं।
हादसे के समय अस्पताल में स्वास्थ्य सचिव मौजूद
हादसे की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने तुरंत मौके पर मौजूद अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और सुरक्षा उपायों की समीक्षा के निर्देश दिए। इस घटना ने SMS अस्पताल की बुनियादी सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
धुएं की तीव्रता को देखते हुए इमरजेंसी OT में भर्ती मरीजों को तत्परता से अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया। फायर ब्रिगेड और अस्पताल स्टाफ की सतर्कता से कोई भी जानमाल की बड़ी क्षति नहीं हुई, जो कि एक बड़ी राहत की बात है।
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
SMS अस्पताल राज्य के सबसे व्यस्त सरकारी मेडिकल सेंटरों में से एक है, जहां रोजाना हजारों मरीज पहुंचते हैं। इस तरह की दुर्घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आपातकालीन विभागों की अग्निसुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा और उन्नयन की आवश्यकता है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’ : घर-घर तक पहुंचेगी केंद्र और राज्य की योजनाएं, 45 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
- चाकू की नोक पर लूट, पाइप से चूसा डीजल: शहडोल हाईवे पर सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 किलोमीटर पीछा कर जंगल में की घेराबंदी
- CG News : युवती को प्रेग्नेंट करो और मुंह मांगी रकम ले जाओ…ठगों के जाल में फंसकर युवक ने कर ली आत्महत्या, पढ़िए पूरी कहानी…
- मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
- छत्तीसगढ़ में खुला मध्य भारत का पहला क्लीनिकल फॉरेंसिक लैब : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया शुभारंभ, कहा – फॉरेंसिक जांच के लिए अब दिल्ली, मुंबई पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर


