रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीकेएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक और डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता पर चुटकी लेते हुए कहा कि रमन सिंह ने कहा था उचित समय पर वे प्रकट होंगे, तो पुनीत गुप्ता आज उचित समय पर थाने पहुंच गए.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह को दूसरे राज्यों में पार्टी का प्रचार नहीं किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा रमन सिंह को इसलिए नहीं भेज रही है, क्योंकि वे जहां जाएंगे लोग उनसे उनके दामाद के बारे में, नान घोटाले के बारे में पूछेंगे, इसलिए उन्हें घर पर बिठा दिया गया है.
गौरतलब है कि डीकेएस हॉस्पिटल को लेकर पुलिस की ओर से पूछताछ के लिए तीसरी बार नोटिस जारी किए जाने के बाद सोमवार को डॉ. पुनीत गुप्ता गोलबाजार थाना में उपस्थित हुए थे. डॉ. गुप्ता ने वकीलों की उपस्थिति में पुलिस के सवालों का जवाब दिया.
इसे भी पढ़ें : पुलिस ने डॉ. पुनीत गुप्ता से पूछे 50 से अधिक सवाल, नहीं दे सके संतोषजनक जवाब, कहा- दस्तावेज देखकर दूंगा जवाब