रायपुर। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कई जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ. लेकिन कुछ जगहों पर झड़प जैसी स्थिति निर्मित हुई, पर समय रहते सब ठीक कर लिया गया.
इन राज्यों में हुआ है मतदान
पांचवें चरण में सबसे ज्यादा यूपी में 14, बिहार में 5, झारखंड में 4, मध्य प्रदेश में 7, राजस्थान में 12, जम्मू-कश्मीर में 2 और पश्चिम बंगाल में 7 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ.
ये बड़े दिग्गज थे मैदान में
यह चरण इसलिए अहम था क्योंकि चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठता दांव पर लगी हुई है. इस चरण में राजनाथ सिंह-लखनऊ, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी अमेठी में आमने सामने, सोनिया गांधी-रायबरेली सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज EVM मशीन में कैद हो गई है. सात राज्यों के 51 सीटों के लिए करीब नौ करोड़ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.
मप्र में दो कर्मचारियों की मौत
मध्य प्रदेश में पिछले 48 घंटे में चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों की मौत हुई है. सुबह बैतूल में होम गार्ड जवान महेश दुबे का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वहीं चुनाव ड्यूटी में लगाए गए बैतूल कोटवार नंदू लाल नागले की भी दो दिन पहले मौत हो गई थी.