नई दिल्ली. रूस की राजधानी मास्को से आर्कटिक शहर मुरमन्स्क जाने के लिए मास्को एयरपोर्ट से उड़े यात्री विमान को चंद मिनट में आपातकालीन लैंडिग करना पड़ा. लैंडिंग के दौरान पेट्रोल टंकी में आग के गोले में तब्दील हो चुके इस विमान में सफर कर रहे 73 और 5 क्रू सदस्यों में से 41 की जान चली गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रूस की राष्ट्रीय विमान वाहक कंपनी एरोफ्लोत के सुखोई एसएसजे100 विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों को नहीं मालूम था कि उनका यह सफर चंद मिनटों का होगा. हवाई जहाज के पायलट डेनिस येवदोकीमोव ने रूसी मीडिया को बताया कि उड़ान भरते ही गाज गिरने की वजह से हवाई जहाज का कंट्रोल रुम से संपर्क टूट गया, जिसकी वजह से आपातकालीन नियंत्रण प्रणाली पर शिफ्ट करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एयरपोर्ट पर उतरने समय विमान का पिछला हिस्सा आग के गोले में तब्दील हो गया है. वहीं विमान रुकने के बाद सामने के हिस्से से आपातकालीन दरवाजे से यात्रियों के उतरने के साथ भागने की दृश्य सामने आया है. वहीं केबिन में लिए गए वीडियो में यात्री चिखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं. 41 मृतकों में 2 बच्चे बताए गए हैं. वहीं 9 घायलों को अस्पताल में दाखिल किया गया है, इनमें से 3 की हालत गंभीर हैं.
विमान के ब्लैक बॉक्स को जांच करने वालों को सौंप दिया गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जांच का आदेश दिया है. वहीं प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने घटना की जांच के लिए विशेष समिति की घोषणा की है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=biz8ch4tJoM[/embedyt]