रायपुर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा 17 जून को सुबह 11 बजे मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में विभागीय कार्याे की समीक्षा करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में राजस्व, आपदा प्रबंधन, भूमि अधिग्रहण, नक्शा निरीक्षण और अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की जाएगी.


बैठक में विशेष रूप से ई-गवर्नेंस के अंतर्गत डिजिटल क्राप सर्वे और जीआईएस कार्यों की प्रगति,राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का विश्लेषण और समयबद्ध निस्तारण,भू-अर्जन मामलों की जांच एवं शिकायतों की स्थिति,प्राकृतिक आपदाओं की रोकथाम हेतु उपकरणों और निधियों के उपयोग की समीक्षा की जाएगी.
इसी तरह सर्वे-रिसर्वे, नक्शा, परियोजना और WINDS योजना की प्रगति की रिपोर्ट के साथ-साथ मानसून से पहले आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा और NDRF के फायर सेफ्टी सिस्टम के आधुनिकीकरण की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. बैठक में नवपदस्थ नायब तहसीलदारों, भू-अभिलेख अधिकारियों तथा अन्य राजस्व अधिकारियों की पदोन्नति से जुड़ी प्रक्रियाओं की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी.
इन्हें भी पढ़ें:
- ‘कई किसानों की जान चली गयी लेकिन…’, अखिलेश ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनके राज में फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे
- अबूझमाड़ एनकाउंटर : मुठभेड़ में नहीं पुलिस कस्टडी में पिता की मौत का आरोप, बेटे की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार से मांगा गया जवाब
- Amazon से मंगाया हथौड़ा-कंडोम… प्रेमी के साथ मिलकर पति के मर्डर का था प्लान ; लेकिन पासा पड़ा उल्टा, पकड़े जाने पर बोली- ‘मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी..’
- हमीदिया कॉलेज के पीछे का हिस्सा हुआ धराशायी, सैकड़ों साल पुराना है कंस्ट्रक्शन, जिम्मेदार बेसुध
- पठानमाजरा की जमानत पर आज आ सकता है फैसला, जबर-जनाह मामले में फरार AAP विधायक