Ahmedabad Plane Crash: हाल ही में हुए विमान हादसे से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वालों को जगह-जगह श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी कड़ी में उदयपुर के जाने-माने स्वर्ण शिल्पकार और 100 से अधिक विश्व रिकॉर्डधारी डॉ. इकबाल सक्का ने एक अनोखी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने 24 कैरेट शुद्ध सोने से दुनिया का सबसे छोटा बोइंग विमान तैयार किया है, जिसे उन्होंने ‘बोइंग 787’ नाम दिया है।

2 मिलीमीटर लंबा, 100 मिलीग्राम वजनी विमान
डॉ. सक्का द्वारा तैयार यह विमान मात्र 2 मिलीमीटर लंबा है और वज़न 100 मिलीग्राम है। इसे केवल लेंस की सहायता से देखा जा सकता है। इस अत्यंत सूक्ष्म विमान को तैयार करने में उन्हें तीन दिन का समय लगा। उनका यह स्वर्ण विमान तकनीकी दक्षता के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव का भी प्रतीक है।
सरकार को लिखा पत्र
डॉ. सक्का ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर इस विमान को नीलाम करने का अनुरोध किया है। उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि नीलामी से प्राप्त राशि से हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक यात्री के नाम पर एक-एक वृक्ष लगाया जाए। उनका मानना है कि यह श्रद्धांजलि केवल संवेदना तक सीमित न रहकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक प्रेरणादायक कदम बन सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- CM डॉ. मोहन ने दी बड़ी सौगात, सीहोर की बदल जाएगी सूरत, 2 हजार करोड़ के मिले निवेश के प्रस्ताव
- रोहित शर्मा ने आज ही के दिन बनाया था वो वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसका टूटना लगभग असंभव, जानिए क्यों?
- पुतिन के करीबी मेदवेदेव की DEAD END वाली धमकी से डरे ट्रंप ! आनन-फानन में तैनात की दो परमाणु पनडुब्बियां ; रूस ने कहा था- ईरान या इजरायल की तरह हमें ना समझे अमेरिका
- तेजस्वी के झूठे दावे पर NDA के नेताओं की प्रतिक्रिया, JUD ने बताया राजनीतिक फ्रॉड, सम्राट चौधरी बोले- आपकी नहीं आपके परिवार की योग्यता पर बिहार को शंका
- डिंडोरी में सरकारी स्कूल का सच: क्लास रूम में बनाई जा रही जंग लगी साइकिलें, बच्चे बरामदे में पढ़ने को मजबूर