Ahmedabad Plane Crash: हाल ही में हुए विमान हादसे से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वालों को जगह-जगह श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी कड़ी में उदयपुर के जाने-माने स्वर्ण शिल्पकार और 100 से अधिक विश्व रिकॉर्डधारी डॉ. इकबाल सक्का ने एक अनोखी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने 24 कैरेट शुद्ध सोने से दुनिया का सबसे छोटा बोइंग विमान तैयार किया है, जिसे उन्होंने ‘बोइंग 787’ नाम दिया है।

2 मिलीमीटर लंबा, 100 मिलीग्राम वजनी विमान
डॉ. सक्का द्वारा तैयार यह विमान मात्र 2 मिलीमीटर लंबा है और वज़न 100 मिलीग्राम है। इसे केवल लेंस की सहायता से देखा जा सकता है। इस अत्यंत सूक्ष्म विमान को तैयार करने में उन्हें तीन दिन का समय लगा। उनका यह स्वर्ण विमान तकनीकी दक्षता के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव का भी प्रतीक है।
सरकार को लिखा पत्र
डॉ. सक्का ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर इस विमान को नीलाम करने का अनुरोध किया है। उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि नीलामी से प्राप्त राशि से हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक यात्री के नाम पर एक-एक वृक्ष लगाया जाए। उनका मानना है कि यह श्रद्धांजलि केवल संवेदना तक सीमित न रहकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक प्रेरणादायक कदम बन सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

