जशपुर: स्वास्थ्य विभाग के कारनामो पर विराम लगने का नाम नही ले रहा ।एक सप्ताह पहले खुले आसमान में प्रसव की घटना के बाद मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक और घटना सामने आयी है ।इस बार का मामला पत्थलगांव के सिविल अस्पताल से जुड़ा है,जहाँ इलाज कराने आयी एक बृद्धा की मौत हो गई। मौत होने के घण्टो बाद तक शव को वाहन का इंतज़ार करना पड़ा और जब शव वाहन नही मिला तो मृतिका के परिजनों को आधी रात को रिक्शे में शव ले जाने को मजबूर होना पड़ा। मामला हालांकि पिछले माह 19 जुलाई का है,लेकिन आज जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ,तब मामले का खुलासा हुआ।
सिविल अस्पताल पत्थलगांव के एक वीडियो का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने एक बार फिर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी। वीडियो के मुताबिक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के शव को एक रिक्शे में ले जाते साफ़ दिखाया गया है ।महादेव टिकरा की रहने वाली सदमती बाई ने इलाज के दौरान देर शाम को इस अस्पताल में दम तोड दिया था। शव को घर ले जाने में परिजनों के पसीने छूट गए,लेकिन आखिरी तक शव वाहन मुहैया नही कराया गया…आखिरकार 11 बजे रात को हाथ रिक्शा के सहारे सदमती के शव को घर ले जाना पड़ा..
अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी बेशर्मी से शव वाहन नहीं होने की बात कहते हुए अपने सुविधा में ले जाने को भी कह दिया,,,,मृतिका के रिश्तेदार मुकेश कुमार की माने तो उसने अस्पताल प्रबंधन से वाहन मुहैया कराने घण्टों तक गुहार लगाया,लेकिन घण्टो बीत जाने के बाद भी उन्हें शव वाहन मुहैया नही कराया गया ।
इस मामले जब पत्थलगांव बीएमओ जेम्स मिंज से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें शव वाहन का इंतज़ार करने कहा गया था,लेकिन उन्होंने इंतज़ार नही किया और वाहन को रिक्शे में ले गए।आपको बता दें कि यदि अस्पताल में उपचार के दौरान किसी की मृत्यु हो जाती है, तब शव अस्पताल के कस्टडी में हो जाता है,जिसे कुछ फॉर्मेलिटी पूरा करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाता है,,, लेकिन इतने बड़े अस्पताल में ड्यूटीरत डॉक्टर और नर्सों ने एक बार भी उस शव की सुध नहीं ली। बहरहाल आप और हम इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि शहर के बीच में स्थित अस्पताल में डॉक्टर और नर्स किस तरह से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और उपचार कराने आये मरीजों के साथ इनका रुख कैसा होता होगा,,, खैर इस मामले में अब दोषी डॉक्टर और नर्सों पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करती है या फिर जांच की बात कहकर खानापूर्ति कर लेती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
जानकारी नही है ,पता करके बताता हूँ -सी एम एच ओ
इस मामले में जब हमने जिला स्वास्थ अधिकारी (सी एम एच ओ) आर एल तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी अभी पदभार ग्रहण किया है ..इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है..सम्बंधित डॉक्टरों से पूछ ताछ करके ही कुछ कहा जा सकता है .
देखे विडियो