अनमोल मिश्रा, सतना. मध्य प्रदेश के सतना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा हटाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोमवार को रॉयल राजपूत संगठन ने नगर निगम का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरा तोड़कर आगे बढ़े और ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि बीते दिनों MIC की बैठक में एयरपोर्ट के पास स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा को हटाकर सहस्त्रबाहू की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था. जिला रॉयल राजपूत संगठन इस फैसले के विरोध में है. ऐसे में आज निगम का घेराव करते हुए महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें- ग्वालियर पहुंचे रेसलर बजरंग पूनिया: कहा- देश बचाने की हर आवाज को दबा रही भाजपा, जातिगत जनगणना पर कही ये बात

दरअसल, प्रदर्शनकारियों को महापौर से मिलकर ज्ञापन देना था, लेकिन महापौर योगेश ताम्रकार नहीं पहुंचे. इससे नाराज होकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और नगर निगम परिसर में घुस गए. मुख्य प्रवेश द्वार पर कर्मचारियों ने अंदर से ताला लगा दिया, जिसे तोड़ने का प्रयास किया गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H