चंडीगढ़ : पंजाब के सरकारी स्कूलों के 474 छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 में शानदार प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इन छात्रों को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की.
मंत्री बैंस ने कहा, “यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत, उनके शिक्षकों के समर्पण और सिखलाई गई शिक्षा की गुणवत्ता का परिणाम है. मैं सभी सफल छात्रों को मेडिकल क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

‘सरकारी स्कूलों के छात्र किसी से कम नहीं’
बैंस ने इस सफलता को पंजाब सरकार की शिक्षा नीतियों का परिणाम बताया, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर केंद्रित हैं. उन्होंने कहा, “यह परिणाम साबित करता है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्र किसी से कम नहीं हैं. वे देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं.”
मुख्यमंत्री मान का शिक्षा पर जोर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार छात्रों को उत्कृष्टता हासिल करने के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार निरंतर एक ऐसी शैक्षिक प्रणाली विकसित करने पर काम कर रही है, जो छात्रों की प्रतिभा को पहचाने, प्रोत्साहित करे और उन्हें विश्वस्तरीय शिक्षा व संसाधन उपलब्ध कराए, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें.
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने संभाला कार्यभार, कार्यलय से पहले दूधाधारी मंदिर में की पूजा-अर्चना, महंत से राम सुंदर दास से लिया आशीर्वाद…
- जिले में डायल 112 सेवा आज पूरी तरह ठप, कर्मचारियों ने की दो दिवसीय हड़ताल, जानें क्या है मांग
- जबलपुर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री: सीएम डॉ मोहन ने जेपी नड्डा का किया स्वागत, आज प्रदेश को मिलेगी बड़ी सौगात
- ‘एक डरपोक सरकार की पहचान…’, राहुल गांधी-प्रियंका ने किसे कहा शर्मनाक? बोले- अब वक्त डरने का नहीं, डटकर मुकाबला करने का
- शादी में मिले कैश-गिफ्ट तो देना होगा टैक्स ? जानिए क्या कहता है ITR का नियम