जालंधर : पंजाब के जालंधर जिले के सुच्ची गांव में सोमवार रात करीब 10:45 बजे एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने तीन भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो अन्य भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जलंधर-पठानकोट हाईवे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रामा मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तहकीकात शुरू की है। मृतक की पहचान सुच्ची गांव निवासी मनीष सिंह के रूप में हुई है, जबकि उसके भाई मुकेश कुमार और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक मनीष सिंह की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जलंधर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
क्या हुआ था ?
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनीष सिंह रात का खाना खाने के बाद टहलते हुए अपने भाई पवन की दुकान पर पहुंचा था। वहां तीनों भाई और उनके पिता जैराम बैठकर बातें कर रहे थे। तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार प्रिंस नाम का युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। प्रिंस ने पहले पास के ढाबे पर बैठी एक महिला से कुछ पूछताछ की। जब मनीष दुकान से बाहर आया, तो प्रिंस और उसके साथियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। मनीष को बचाने आए उसके भाइयों मुकेश और पवन पर भी हमलावरों ने हमला किया। तीनों भाइयों को खून से लथपथ छोड़कर हमलावर स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए।

पीड़ित परिवार के पिता जैराम ने बताया कि अंधेरा होने के कारण गाड़ी का नंबर नहीं देखा जा सका। स्थानीय लोगों की मदद से घायल भाइयों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ। पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा किया है।
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग