बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने अपने ही पार्टी के सांसद और विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने अपने पार्टी से दमोह के सांसद और विधायक के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। प्रीतम ने कहा है कि अब जनता को सोच-समझकर अपना नेता चुनना चाहिए। ऐसे लोगों को नहीं लाना चाहिए जो लोधी समाज को केवल अपना वोट बैंक समझे। प्रीतम लोधी ने मंच से सीधे तौर पर नाम नहीं लेते हुए सांसद राहुल सिंह लोधी और संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी पर निशाना साधा है। 

इस वजह से नाराज हुए प्रीतम लोधी 

कुछ दिन पहले लोधी समाज के एक व्यक्ति की रनेह क्षेत्र के अस्पताल में एक नर्स ने चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी थी। वीडियो वायरल होने पर हजारों की संख्या में लोधी समाज के लोगों ने अपना समर्थन देकर बड़ा आंदोलन छेड़ा था। लेकिन इसमें बीजेपी से सांसद राहुल लोधी और मंत्री धर्मेंद्र लोधी नहीं पहुंचें थे। इसी मामले को लेकर प्रीतम लोधी नाराज थे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H