Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी ने मंगलवार को शेष बचे चार जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा और जोधपुर देहात जिले शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन नामों की घोषणा दो अलग-अलग सूचियों में की गई। पहली सूची में झुंझुनूं, धौलपुर और जोधपुर देहात के अध्यक्षों के नाम आए, जबकि दूसरी सूची में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के गृह जिले दौसा के जिलाध्यक्ष का नाम घोषित किया गया।

धौलपुर में राजवीर को जिम्मेदारी
धौलपुर जिले में संघ से जुड़े राजवीर सिंह राजावत को पार्टी ने जिलाध्यक्ष बनाया है। राजावत शुरू से ही संघ के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और बसेड़ी कस्बे से संगठनात्मक जीवन की शुरुआत की थी।
झुंझुनूं में पूर्व सांसद परिवार से नेतृत्व
झुंझुनूं में पूर्व सांसद नरेंद्र खींचड़ की बहू और मौजूदा जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
तीन जिलों में महिला नेतृत्व
जोधपुर देहात में ओसियां की पूर्व प्रधान ज्योति ज्याणी को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। वहीं दौसा में गहन मंथन के बाद लक्ष्मी रैला को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दौसा में नियुक्ति को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी।
चारों जिलों के नए जिलाध्यक्ष
- झुंझुनूं: हर्षिनी कुल्हरी
- जोधपुर देहात: ज्योति ज्याणी
- धौलपुर: राजवीर सिंह राजावत
- दौसा: लक्ष्मी रैला
इन चार जिलों में से तीन में महिला नेतृत्व को प्राथमिकता दी गई है, जबकि धौलपुर में पुरुष पदाधिकारी को जिम्मेदारी मिली है।
अब सभी 44 जिलों में पूरी हुई नियुक्ति
प्रदेश बीजेपी संगठन के तहत कुल 44 जिलों में नियुक्तियां होनी थीं, जिनमें पहले ही 40 जिलों में जिम्मेदारियां तय हो चुकी थीं। अब इन शेष चार जिलों में भी नियुक्तियां पूरी हो गईं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में संगठन पर्व के तहत चुनाव प्रक्रिया 2 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी। बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव हो चुका है। अब संगठन के बाकी रिक्त पदों को तेजी से भरा जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: मां और दो बेटियों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ब्राउन शुगर और चरस की तस्करी करते एक युवक और नाबालिग को घेराबंदी कर दबोचा, बाइक और मोबइल जब्त
- Today’s Top News : फरार तोमर बंधुओं के चार प्रॉपर्टी की कुर्की का कोर्ट ने दिया आदेश, बिना क्लास अटेंड किए 60 सरकारी इंजीनियर्स ने किया एमटेक, NHM कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, धर्मांतरण को लेकर बवाल, भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: सीएम ने रतलाम को दी करोड़ों की सौगात, डैमेज कंट्रोल में जुटे जीतू पटवारी, श्रीमद्भगवद्गीता की शिक्षा को लेकर बड़ा फैसला, खंडवा में रेल हादसा, जबलपुर बैंक डकैती के चार आरोपी गिरफ्तार, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- बिजली विभाग की लापरवाही ने छीन ली जिंदगियां, करंट लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम