योगेश पाराशर, मुरैना। साहब! मैं जिंदा हूं, लेकिन मेरे भतीजे ने सरकारी रिकॉर्ड में मेरी मौत 24 साल पहले बता दी, इसके बाद मेरी फर्जी वसीयत बनाकर जमीन अपने नाम करा ली। मंगलवार को एसपी ऑफिस में हुई जनसुनवाई में यह शिकायत एक महिला ने की है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को जौरा तहसील के अजीतपुरा टिकटौली गूजर गांव की सनेही कुशवाह (70) जनसुनवाई में पहुंची। उन्होंने बताया कि किडनी रोग के कारण उसके पति श्रीराम कुशवाह की मौत हो गई। इसके बाद भतीजे जाहर सिंह कुशवाह ने उसका भी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया, जो 19 मार्च 2025 को जारी हुआ है।
ये भी पढ़ें: पीएम आवास में बड़ा खेला: ग्वालियर में फ्लैट के नाम पर लिए पैसे और थमा दी फर्जी रसीद, अब न्याय के लिए भटक रही महिला
तहसील के अफसरों पर आरोप
सनेही कुशवाह के मुताबिक इस मृत्यु प्रमाण पत्र में उसकी मौत 03 अप्रैल 2001 को बताई है। इसके बाद फर्जी वसीयत बनाई, जिसकी नोटरी जौरा के शांतिलाल अग्रवाल से करवाई। अब शांतिलाल अग्रवाल नोटरी की प्रमाणित प्रति भी नहीं दे रहे है। शिकायतकर्ता ने बताया कि पटवारी और तहसील के अफसरों ने मिलकर यह फर्जीवाड़ा कर उसे मृत घोषित कर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री और नामांतरण करवाया है।
ये भी पढ़ें: नर्मदा नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर, बीच धारा में फंसे तीन लोग, और फिर…
एएसपी ने कही ये बात
एएसपी सुरेंद्र पाल सिंह डाबर ने कहा कि जनसुनवाई के अंतर्गत एक आवेदन मिला, जिसमें महिला ने बताया कि उसका मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाया गया और वसीयत कराने की कोशिश की जा रही थी। इसकी जांच थाना प्रभारी को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें