मुंबई. टेलिकॉम कंपनियां आए दिन अपने प्रीपेड प्लान्स के जरिए कस्टमर्स को लुभाने की कोशिश करती रहती हैं. कंपनियां प्रीपेड के साथ पोस्टपेड प्लान्स को आकर्षक बनाने में भी ये पीछे नहीं हैं. एयरटेल, जियो, वोडाफोन आदि के पोस्टपेड प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ कुछ अन्य सुविधाओं की पेशकश भी की जा रही है. अगर आप महंगे पोस्टपेड प्लान्स नहीं लेना चाहते तो 500 रुपये से कम में भी ये प्लान मौजूद हैं. आइए जानते हैं टेलिकॉम कंपनियों के सस्ते पोस्टपेड प्लान्स के बारे में

Vodafone Postpaid Plans: 399 रुपये का रिचार्ज

  • 399 रुपये के इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को 1 महीने के लिए 40GB डाटा मिलता है. इस प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट नहीं है. यह कस्टमर पर निर्भर करता है वो इस 40 GB डाटा को कितने दिनों में खर्च करते हैं.
  • अगर किसी महीने आप पूरा 40 GB डाटा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो आप बचे हुए डाटा को अगली बिलिंग साइकिल या उसके बाद भी कैरी फॉरवर्ड यानी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आप कभी भी 200GB से ज्यादा डाटा कैरी फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर आपके बचे हुए डाटा की लिमिट 200GB पहुंच जाती है तो इसके बाद जो भी डाटा बचेगा आप उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
  • इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और नेशनल रोमिंग है. वोडाफोन की बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्लान में बिल गारंटी मिलती है. बिल गारंटी का मतलब है कि आपके इस्तेमाल के आधार पर गारंटीड न्यूनतम बिल दिया जाएगा.
  • इस प्लान के साथ zee5 का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. इसके साथ 1 साल के लिए वोडाफोन प्ले और एमेजॉन प्राइम मेंबरशिप भी फ्री मिलेगी.

Reliance Jio Postpaid Plans: 199 रुपये का रिचार्ज

  • इस प्लान में टोटल 25GB डाटा मिलता है. 25 GB डाटा खत्म होने के बाद हर GB पर 20 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा.
  • इस पैक की वैलिडिटी 1 महीना है. जियो एप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
  • हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. बिल साइकिल के खत्म होने पर किसी भी डाटा फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे.

Airtel Postpaid Plans: 499 रुपये का प्लान

  • 399 रुपये का प्लान खत्म होने के बाद अब 499 रुपये एयरटेल का बेस प्लान होगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा एक बिलिंग साईकिल के लिए 75GB डाटा मिलता है.
  • अगर किसी बिलिंग साइकिल में आपका डाटा बच जाता है तो उस बचे हुए डाटा को आप अगली बिलिंग साइकिल में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इस प्लान में #AirtelThanks में मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स तो 3 महीने के लिए नेटफ्लिक्स मेंबरशिप, 1 साल की एमेजॉन प्राइम मेंबरशिप, ZEE5 सब्सक्रिप्शन और एयरटेल टीवी प्रिमियम का फ्री एक्सेस मिलेगा.
  • बता दें कि कंपनी ने भले ही 399 रुपये का प्लान बंद कर दिया हो लेकिन पहले से इस्तेमाल कर रहे यूजर्स आगे भी 399 रुपये वाले प्लान को जारी रख सकते हैं.