Rajasthan Politics: कांग्रेस नेताओं के लगातार बयानों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आज भी तानाशाही का माहौल है, जबकि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करती है। राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस केवल 4 उपचुनाव जीत सकी है, जबकि भाजपा ने 29 उपचुनावों में जीत दर्ज की। यह साफ संकेत है कि कांग्रेस अपने ही नेताओं के कारण जनता के बीच अपनी पकड़ खो रही है। अपनी आंतरिक कलह छिपाने के लिए कांग्रेसी नेता भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

डोटासरा के आरोपों पर जवाब
गोविंद सिंह डोटासरा के आरपीएससी (RPSC) को लेकर दिए गए बयान पर राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि RPSC एक स्वतंत्र और स्वायत्त संस्था है, जिसमें भाजपा का कोई दखल नहीं है। डोटासरा स्वयं अपने परिवार के सदस्यों का चयन इस संस्था में करवा चुके हैं, जिससे उनकी ही नैतिकता सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को कांग्रेस की आंतरिक कलह की चिंता नहीं है, भाजपा के भीतर किसी प्रकार का कोई अंतर्विरोध नहीं है।
भाजपा एकजुट, कांग्रेस में अंतर्कलह
राठौड़ ने कहा कि भाजपा एक सुसंगठित पार्टी है जहां कार्यकर्ता एक-दूसरे के पूरक हैं। इसके विपरीत कांग्रेस के नेताओं में आपसी मतभेद और अविश्वास गहराता जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दों पर भी कांग्रेस के बयान असंतुलित हैं, जिन पर भाजपा पूरी मजबूती से जवाब दे रही है।
सचिन पायलट पर भी तीखा हमला
2027 में जनगणना शुरू करने को लेकर सचिन पायलट द्वारा उठाए गए सवालों का भी राठौड़ ने करारा जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनगणना अपने निर्धारित समय और नियमों के तहत ही होगी। इसमें किसी प्रकार का अतिरिक्त खर्च या विशेष व्यवस्था नहीं की जा रही है। केवल एक अतिरिक्त कॉलम में जाति का विवरण जोड़ा जाएगा। इस बात को बेवजह राजनीतिक मुद्दा बनाना विपक्ष की मानसिकता को दर्शाता है।
विपक्षी नेताओं में राष्ट्रभक्ति की कमी
राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद जैसे मुद्दों पर भारत किसी भी प्रकार की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा। पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने माफी मांग कर सीजफायर की अपील की है और वार्ता भारत की शर्तों पर हो रही है। यह भारत के मजबूत नेतृत्व का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जहां पूरा विश्व भारत की कार्रवाई को सराह रहा है, वहीं कांग्रेस के नेता इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे। इसमें राष्ट्रभक्ति की कमी साफ दिखाई देती है।
पढ़ें ये खबरें
- औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: मां और दो बेटियों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ब्राउन शुगर और चरस की तस्करी करते एक युवक और नाबालिग को घेराबंदी कर दबोचा, बाइक और मोबइल जब्त
- Today’s Top News : फरार तोमर बंधुओं के चार प्रॉपर्टी की कुर्की का कोर्ट ने दिया आदेश, बिना क्लास अटेंड किए 60 सरकारी इंजीनियर्स ने किया एमटेक, NHM कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, धर्मांतरण को लेकर बवाल, भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: सीएम ने रतलाम को दी करोड़ों की सौगात, डैमेज कंट्रोल में जुटे जीतू पटवारी, श्रीमद्भगवद्गीता की शिक्षा को लेकर बड़ा फैसला, खंडवा में रेल हादसा, जबलपुर बैंक डकैती के चार आरोपी गिरफ्तार, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- बिजली विभाग की लापरवाही ने छीन ली जिंदगियां, करंट लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम