Rajasthan News: नकली नोटों के कारोबार पर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहपुरा क्षेत्र में नकली नोटों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। अमरसर थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त छापेमारी में करीब 4 लाख 3 हजार रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद हुई है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से नकली नोटों की सप्लाई में शामिल था।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले 14 मार्च 2025 को भी अमरसर थाना पुलिस और विशेष टीम ने धानोता गांव में छापा मारकर सचिन यादव नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
उस वक्त आरोपी के पास से ₹1.05 लाख मूल्य की जाली भारतीय मुद्रा बरामद हुई थी। इसके अलावा, पुलिस ने नकली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर, रंगीन स्याही, पेपर कटर, स्केल और अन्य सामान भी जब्त किया था। नाकाबंदी के दौरान आरोपी सचिन यादव की बाइक से ₹100 के 390 नोट और ₹200 के 330 नोट बरामद किए गए थे। तब से ही यह माना जा रहा था कि इस गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है और इसके तार विभिन्न जिलों तक फैले हो सकते हैं।
नकली नोट कहां छापे जा रहे?
ताजा कार्रवाई के बाद पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या 14 मार्च की कार्रवाई और शाहपुरा में बरामदगी के पीछे एक ही गिरोह काम कर रहा था या अलग-अलग नेटवर्क हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि नकली नोटों की फैक्ट्री कहां है, इन्हें कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा है और इनका असली मास्टरमाइंड कौन है।
पढ़ें ये खबरें
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी


