Rajasthan News: जिले के मलारना स्टेशन स्थित पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में गुरुवार शाम जो हुआ, उसने चिकित्सा व्यवस्था की असलियत सामने ला दी। बिलोली गांव की रहने वाली कुंती देवी, पत्नी दिलखुश मोग्या, जब प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल पहुंचीं, तो वहां ताला लटका हुआ था। न कोई डॉक्टर मौजूद था, न कोई स्टाफ।

अस्पताल परिसर में खुले में हुई डिलीवरी
तेज़ होती प्रसव पीड़ा के बीच महिला दर्द से कराहती रही। परिजन मदद के लिए अस्पताल स्टाफ को ढूंढते रहे, लेकिन कोई भी नहीं मिला। अंततः महिला को मजबूरी में अस्पताल परिसर के एक फाइबर शेड के नीचे लेटना पड़ा। लगभग एक घंटे तक दर्द से तड़पने के बाद, परिजनों के साथ आई एक महिला ने साहस दिखाते हुए खुले में ही डिलीवरी करवाई।
एम्बुलेंस से पहुंचाई गई अस्पताल
डिलीवरी के बाद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली। आखिरकार परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। कुछ देर बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और महिला को मलारना डूंगर सीएचसी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। यह घटना न सिर्फ सरकारी दावों की पोल खोलती है, बल्कि चिकित्सा तंत्र और संवेदनशीलता दोनों पर सवाल उठाती है।
सीएमएचओ ने दी कार्रवाई की जानकारी
मामले को लेकर सीएमएचओ अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि वे फिलहाल शहर से बाहर हैं, लेकिन पूरी जानकारी ली जा रही है। दोषी पीएचसी प्रभारी, एएनएम और अन्य जिम्मेदार स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: मां और दो बेटियों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ब्राउन शुगर और चरस की तस्करी करते एक युवक और नाबालिग को घेराबंदी कर दबोचा, बाइक और मोबइल जब्त
- Today’s Top News : फरार तोमर बंधुओं के चार प्रॉपर्टी की कुर्की का कोर्ट ने दिया आदेश, बिना क्लास अटेंड किए 60 सरकारी इंजीनियर्स ने किया एमटेक, NHM कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, धर्मांतरण को लेकर बवाल, भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: सीएम ने रतलाम को दी करोड़ों की सौगात, डैमेज कंट्रोल में जुटे जीतू पटवारी, श्रीमद्भगवद्गीता की शिक्षा को लेकर बड़ा फैसला, खंडवा में रेल हादसा, जबलपुर बैंक डकैती के चार आरोपी गिरफ्तार, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- बिजली विभाग की लापरवाही ने छीन ली जिंदगियां, करंट लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम