Rajasthan News: नकली खाद-बीज के गोरखधंधे पर रोक लगाने के लिए राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। शनिवार देर रात उन्होंने बीछवाल स्थित एक बीज गोदाम पर अचानक छापा मारा। इस दौरान गोदाम में मौजूद बोरों के बीजों को खुद खोलकर परखा गया, जहां बड़ी मात्रा में नकली व मिलावटी बीज बरामद हुए।

जानकारी के मुताबिक, मंत्री मीणा बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बीकानेर पहुंचे। वहां अधिकारियों को साथ लेकर सीधे बीछवाल स्थित गोदाम का रुख किया और मौके पर छानबीन शुरू कर दी। मंत्री के इस छापे से नकली खाद और बीज के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया।
80 हजार किलो नकली बीज जब्त
छापे के बाद मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री मीणा ने बताया कि इस गोदाम में करीब 80,000 किलो नकली व मिलावटी बीज बरामद किए गए हैं। इनमें तीन तरह के अलग-अलग बीजों को मिलाकर बेचा जा रहा था, जो पूरी तरह गलत है। इससे फसल खराब होती है और जमीन की उर्वरता खत्म हो जाती है।
मंत्री ने बताया कि यह माल ‘गोदारा एग्रो एजेंसी’ से जुड़ा हुआ है, जिसका मालिक बीकानेर के अनाज मंडी में दुकान संचालित करता है। इस पूरे मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया जा रहा है।
केंद्र सरकार के ब्रांडेड बैग भी मिले
निरीक्षण के दौरान मंत्री मीणा ने यह भी बताया कि गोदाम में केंद्र सरकार के उपक्रम इफको के ब्रांड लगे पैक बैग भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई स्थानों पर इस तरह के नकली उत्पाद मिल चुके हैं, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद संबंधित पक्षों द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई।
सात अवैध गोदामों का भंडाफोड़
कृषि विभाग के निरीक्षण में बीकानेर में सात ऐसे अवैध गोदाम भी पकड़े गए, जो विभाग में पंजीकृत नहीं थे। इन गोदामों में मूंगफली, ग्वारफली जैसे बीजों के साथ-साथ कीटनाशक, उर्वरक और जैव उद्दीपक (बायो स्टिमुलेंट) जैसी कृषि सामग्री अवैध रूप से भंडारित की जा रही थी।
मंत्री के अनुसार इन गोदामों में रखे गए अधिकांश उत्पाद घटिया, अमानक और नकली पाए गए हैं, जो किसानों के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो सकते थे। उन्होंने साफ संकेत दिए कि इस तरह के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
पढ़ें ये खबरें
- अमृतसर में सख्त प्रशासनिक कदम: 6 जनवरी तक रैलियां, हवाई फायरिंग और भीड़ जुटाने पर रोक
- Collectors Conference: अवकाश के दिन समय से पहले शुरू हुआ कॉन्फ्रेंस, धान खरीदी को लेकर सीएम साय ने दिए निर्देश…
- CM रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की सरकारी अस्पतालों की समीक्षा बैठक, बोलीं- मरीज इलाज के लिए नहीं भटके
- संभलकर रहना मौत घूम रही है… 12 घंटे के अंदर तेंदुए ने 2 लोगों पर किया हमला, खौफ में जी रहे लोग, आखिर कब पकड़ा जाएगा आदमखोर?
- उज्जैन में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या: गहनों की लालच में हसिए से उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला हत्या का राज