Rajasthan News: 11 महिलाएं-12 पुरुष… स्पा सेंटर में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने मारा छापा. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने स्पा सेंटरों में चल रही अनैतिक और गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए भगत की कोठी थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में बासनी शॉपिंग सेंटर के पास स्थित एक स्पा सेंटर से 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 11 महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं।

स्पा में अर्धनग्न अवस्था में मिले लोग, मचा हड़कंप
पुलिस जब स्पा सेंटर में दबिश देने पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। कई लोग अर्धनग्न और संदिग्ध अवस्था में पाए गए। पूछताछ में किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस की मौजूदगी से स्पा में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद पुरुष ग्राहकों में खलबली मच गई। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को भगत की कोठी थाने लाया गया, जहां कागजी कार्रवाई पूरी कर उन्हें जज के समक्ष पेश किया गया।
लगातार मिल रही थीं शिकायतें
पुलिस को इस स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों और कानून के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। भगत की कोठी थाना प्रभारी पदमा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई की जानकारी केवल डीसीपी और थाना प्रभारी तक सीमित रखी गई थी, ताकि गोपनीयता बनी रहे।
स्पा सेंटरों पर सख्ती जारी
पुलिस कमिश्नरेट इस तरह के गैरकानूनी कारोबारों पर लगातार नकेल कस रहा है। कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर जोधपुर में संचालित स्पा सेंटरों की नियमित जांच और कार्रवाई की जा रही है, जिससे ऐसे अवैध धंधों पर अंकुश लगाया जा सके। इस कार्रवाई ने स्पा के नाम पर चल रहे अनैतिक कारोबारों को लेकर पुलिस की सख्ती को फिर से उजागर किया है।
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: कांग्रेस के जिला-शहर अध्यक्षों का ऐलान, ग्वालियर में Air India फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नन्हें बाल गोपालों की अठखेलियों से गुलजार हुआ मुख्यमंत्री निवास, CM साय ने आंगनबाड़ी के बच्चों संग हर्षोल्लास के साथ मनाई जन्माष्टमी
- श्री गोपाल मंदिर में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी, दिनभर भक्तों का लगा रहा तांता, कल होगा नंद उत्सव एवं दही हांडी का कार्यक्रम
- वक्फ एक्ट 2025: UMEED पोर्टल को बंद करे सरकार, AIMPLB ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, कहा – पोर्टल वक्फ संपत्तियों पर डाल सकता है असर
- छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025: राजधानी में छायाचित्र प्रदर्शनी और क्विज बना छात्रों और नागरिकों के आकर्षण का केंद्र, पुरोधाओं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े तथ्यों की मिल रही दुर्लभ जानकारी