लुधियाना. लुधियाना पश्चिमी विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। खालसा कॉलेज फॉर वुमन के ऑडिटोरियम में वोटों की गिनती 14 चरणों में चल रही है। 19 जून को हुए मतदान में 51.33% मतदाताओं ने अपने वोट डाले।
साख और सियासी दबदबे की जंग
पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने इस उपचुनाव में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है। वहीं, कांग्रेस ने दो बार के विजेता और पूर्व मंत्री भरत भूषण आशू को उम्मीदवार बनाया है। शिरोमणि अकाली दल से परुपकार सिंह घुम्मन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जीवम गुप्ता भी चुनावी रण में थे। इस उपचुनाव को 2027 विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है, जिसमें सभी पार्टियों ने अपनी साख दांव पर लगाई है।
गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद उपचुनाव
2022 में लुधियाना पश्चिमी सीट से ‘आप’ नेता गुरप्रीत गोगी ने जीत हासिल की थी, लेकिन कुछ महीने पहले गोली लगने से उनका निधन हो गया। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी।

2027 का लिटमस टेस्ट
यह उपचुनाव ‘आप’ सरकार के लिए एक बड़ा इम्तिहान है। यदि संजीव अरोड़ा जीतते हैं, तो यह ‘आप’ के लिए पंजाब में अपनी मजबूत पकड़ का संकेत होगा। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह जीत ‘आप’ सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर होगी। दूसरी ओर, कांग्रेस और अन्य दलों के लिए भी यह सीट सियासी दबदबा कायम करने का मौका है। सभी की नजरें अब गिनती के रुझानों पर टिकी हैं।
- भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस नेता दिल्ली वालों को चाटते हैं, नीचे वालों को काटते हैं…
- PM मोदी ने ‘धन धान्य योजना’ का किया शुभारंभ, CM साय बोले- कम अनाज उत्पादन वाले क्षेत्रों में किसानों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं…
- कफ सिरप पर सख्ती, दिल्ली सरकार ने बिक्री पर तत्काल रोक, DCGI ने सभी राज्यों को सतर्क किया
- वर्दी में सट्टेबाज! इंदौर का पुलिसकर्मी 20 लाख हारा क्रिकेट सट्टे में, बोला- ‘मैं पुलिस में हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता’ क्राइम ब्रांच जांच में जुटी, बड़ा सवाल- किन सटोरियों से संबंध ?
- दिल्ली स्थित अफगानी दूतावास में हाई वोल्टेज ड्रामा : मुत्तकी की टीम लगाना चाहती थी तालिबानी झंडा, तीखी बहस के बाद दूतावास स्टाफ ने रोका