रायपुर. राजधानी के मरीज ड्राइव में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा. यहां अश्लील रैंप साँग भी बनाया जा रहा है. इसका विरोध भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने किया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है.

भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि शहर के मनोरंजन का एकमात्र स्थान मरीन ड्राइव अब परिवार के साथ घूमने लायक नहीं रहा. गली बॉय मूवी की तर्ज पर छपरी युवकों ने इसे “अश्लील संवाद”का अड्डा बना रखा है. इस वाहियात रैंप सांग के सस्ते रणवीर कपूर को कोई बोलने और रोकने वाला कोई नहीं है. पुलिस प्रशासन इस पर तत्काल रोक लगाए.

असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो

उन्होंने लल्लूराम डॉट काॅम से बातचीत करते हुए कहा कि यह विषय राजनीति का नहीं है. यह सामाजिक विषय है. जो चीजें मरीज ड्राइव में चल रही है वह स्वीकार योग्य नहीं है. यहां जो भी घटना हो रही है इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. इस मामले में रायपुर पुलिस को संज्ञान लेने की जरूरत है. असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. तेलीबाँधा थाना टीम को भी सूचना भेजी गई है. पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.