Miss Universe Grand Global Ambassador Komal Vaishnav: जालोर. राजस्थान के जालोर जिले की कोमल वैष्णव ने मलेशिया में आयोजित मिस यूनिवर्स ग्रैंड ग्लोबल एंबेसडर प्रतियोगिता में भारत को पहला स्थान दिलाकर इतिहास रच दिया। कोमल इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 11 से 15 जून तक मलेशिया के कोटा किनाबालू में हुई, जिसमें 15 देशों के 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कोमल जालोर के भाद्राजून तहसील के गुड़ा राम गांव की मूल निवासी हैं और वर्तमान में मुंबई में रहती हैं। उनके पिता अमृतलाल वैष्णव मुंबई के मुगादेवी ज्वेलरी मार्केट में व्यवसायी हैं, बड़ा भाई गोल्ड बिजनेस में है, छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है, और मां गृहिणी हैं।
भव्य स्वागत
कोमल ने एक माह की तैयारी के बाद 10 जून को मलेशिया के लिए उड़ान भरी थी। 16 जून को भारत लौटने पर मुंबई हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ। 21 जून को जालोर पहुंचने पर आहोर विधायक छगन सिंह, परिजनों और ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया।
फिल्म इंडस्ट्री में बनाएंगी करियर
वर्तमान में कॉलेज के द्वितीय वर्ष में पढ़ रही कोमल भविष्य में फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती हैं और मुंबई में इसके लिए विशेष कोर्स कर रही हैं। उनका एक गीत भी जुलाई में रिलीज होने वाला है। कोमल की इस उपलब्धि से जालोर में खुशी की लहर है, और लोग उन्हें प्रेरणा मान रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- गलतियां सही समय पर सही ढंग से बताई गई होतीं तो…’वोटर अधिकार यात्रा’ से पहले मतदाता सूची को लेकर EC की दो टूक
- रीवा में गाजी मियां की मजार को किया क्षतिग्रस्त: असामाजिक तत्वों ने फहराया धार्मिक झंडा, तनाव के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन
- चुनाव से पहले महागठबंधन के सभी घटक दल यात्रा के जरिए दिखांएगे अपनी ताकत, जानें क्या है विपक्ष का पूरा प्लान
- Today’s Top News : मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय!, स्पीकर में बारूद भरकर प्रेमिका को किया गिफ्ट, डैम में डूबने से भाई-बहन की मौत, बीजेपी की पोस्टर में कांग्रेस नेता की तस्वीर, आदिवासी विकास विभाग में करोड़ों का घोटाला, मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
- लखनऊ पुलिस लाइन में जन्माष्टमी का आयोजन: सीएम योगी ने पुलिस कर्मियों को दी बधाई, श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपनाने की अपील