Miss Universe Grand Global Ambassador Komal Vaishnav: जालोर. राजस्थान के जालोर जिले की कोमल वैष्णव ने मलेशिया में आयोजित मिस यूनिवर्स ग्रैंड ग्लोबल एंबेसडर प्रतियोगिता में भारत को पहला स्थान दिलाकर इतिहास रच दिया। कोमल इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 11 से 15 जून तक मलेशिया के कोटा किनाबालू में हुई, जिसमें 15 देशों के 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कोमल जालोर के भाद्राजून तहसील के गुड़ा राम गांव की मूल निवासी हैं और वर्तमान में मुंबई में रहती हैं। उनके पिता अमृतलाल वैष्णव मुंबई के मुगादेवी ज्वेलरी मार्केट में व्यवसायी हैं, बड़ा भाई गोल्ड बिजनेस में है, छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है, और मां गृहिणी हैं।
भव्य स्वागत
कोमल ने एक माह की तैयारी के बाद 10 जून को मलेशिया के लिए उड़ान भरी थी। 16 जून को भारत लौटने पर मुंबई हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ। 21 जून को जालोर पहुंचने पर आहोर विधायक छगन सिंह, परिजनों और ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया।
फिल्म इंडस्ट्री में बनाएंगी करियर
वर्तमान में कॉलेज के द्वितीय वर्ष में पढ़ रही कोमल भविष्य में फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती हैं और मुंबई में इसके लिए विशेष कोर्स कर रही हैं। उनका एक गीत भी जुलाई में रिलीज होने वाला है। कोमल की इस उपलब्धि से जालोर में खुशी की लहर है, और लोग उन्हें प्रेरणा मान रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : बस्तर ओलंपिक के समापन में अमित शाह बोले – बस्तर को बनाएंगे देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, घर बैठे करा सकेंगे जमीनों का डायवर्सन, अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगा तुहर टोकन ऐप, कोल कारोबारियों ने GST टीम को सरेंडर किए 27 करोड़ 61 लाख, कोरबा ट्रिपल मर्डर मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सीबीआई ने राबड़ी देवी की याचिका का किया विरोध, विशेष अदालत में ही सुनवाई की मांग
- जनहित में बड़ा फैसला : ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, अब हेक्टेयर दर पर होगा मूल्यांकन, स्टाम्प और रजिस्ट्री शुल्क में नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ
- जान बचाने पेड़ पर दुबककर बैठा था तेंदुआ, नीचे इंतजार करते रहे शिकारी सोन कुत्ते, फिर लगाई ऐसी छलांग कि…, Video
- Rajasthan News: हनुमानगढ़ टिब्बी में फिर भड़का एथेनॉल फैक्ट्री विवाद, 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान



