Miss Universe Grand Global Ambassador Komal Vaishnav: जालोर. राजस्थान के जालोर जिले की कोमल वैष्णव ने मलेशिया में आयोजित मिस यूनिवर्स ग्रैंड ग्लोबल एंबेसडर प्रतियोगिता में भारत को पहला स्थान दिलाकर इतिहास रच दिया। कोमल इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 11 से 15 जून तक मलेशिया के कोटा किनाबालू में हुई, जिसमें 15 देशों के 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कोमल जालोर के भाद्राजून तहसील के गुड़ा राम गांव की मूल निवासी हैं और वर्तमान में मुंबई में रहती हैं। उनके पिता अमृतलाल वैष्णव मुंबई के मुगादेवी ज्वेलरी मार्केट में व्यवसायी हैं, बड़ा भाई गोल्ड बिजनेस में है, छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है, और मां गृहिणी हैं।
भव्य स्वागत
कोमल ने एक माह की तैयारी के बाद 10 जून को मलेशिया के लिए उड़ान भरी थी। 16 जून को भारत लौटने पर मुंबई हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ। 21 जून को जालोर पहुंचने पर आहोर विधायक छगन सिंह, परिजनों और ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया।
फिल्म इंडस्ट्री में बनाएंगी करियर
वर्तमान में कॉलेज के द्वितीय वर्ष में पढ़ रही कोमल भविष्य में फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती हैं और मुंबई में इसके लिए विशेष कोर्स कर रही हैं। उनका एक गीत भी जुलाई में रिलीज होने वाला है। कोमल की इस उपलब्धि से जालोर में खुशी की लहर है, और लोग उन्हें प्रेरणा मान रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- अमृतसर में सख्त प्रशासनिक कदम: 6 जनवरी तक रैलियां, हवाई फायरिंग और भीड़ जुटाने पर रोक
- Collectors Conference: अवकाश के दिन समय से पहले शुरू हुआ कॉन्फ्रेंस, धान खरीदी को लेकर सीएम साय ने दिए निर्देश…
- CM रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की सरकारी अस्पतालों की समीक्षा बैठक, बोलीं- मरीज इलाज के लिए नहीं भटके
- संभलकर रहना मौत घूम रही है… 12 घंटे के अंदर तेंदुए ने 2 लोगों पर किया हमला, खौफ में जी रहे लोग, आखिर कब पकड़ा जाएगा आदमखोर?
- उज्जैन में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या: गहनों की लालच में हसिए से उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला हत्या का राज