Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के दीगोद कस्बे में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक 8 वर्षीय बच्चे ने खेलते समय गलती से बैटरी सेल निगल लिया और इसे परिजनों से छिपाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप्स की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की कि सेल पेट से कैसे निकलेगा।

बच्चे की मां को मोबाइल की सर्च हिस्ट्री देखकर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर बच्चे ने सारी बात कबूल की। इसके बाद परिजन उसे तुरंत कोटा के एमबीएस अस्पताल ले गए। एक्स-रे में पता चला कि सेल बच्चे के फेफड़े के पास फंसा है।
डॉक्टरों का कहना है कि यदि सेल प्राकृतिक रूप से मल के जरिए बाहर नहीं निकला तो प्रोसीजर के माध्यम से इसे हटाया जाएगा। बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है। बच्चे के पिता मनोज ने बताया कि उनका बेटा दिव्यांश कक्षा 2 का छात्र है और रविवार को जीभ पर सेल लगाकर कुछ जांच करने के दौरान उसने इसे निगल लिया। एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा ने बताया कि बच्चे का इलाज चल रहा है और वह निगरानी में है।
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: कांग्रेस के जिला-शहर अध्यक्षों का ऐलान, ग्वालियर में Air India फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नन्हें बाल गोपालों की अठखेलियों से गुलजार हुआ मुख्यमंत्री निवास, CM साय ने आंगनबाड़ी के बच्चों संग हर्षोल्लास के साथ मनाई जन्माष्टमी
- श्री गोपाल मंदिर में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी, दिनभर भक्तों का लगा रहा तांता, कल होगा नंद उत्सव एवं दही हांडी का कार्यक्रम
- वक्फ एक्ट 2025: UMEED पोर्टल को बंद करे सरकार, AIMPLB ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, कहा – पोर्टल वक्फ संपत्तियों पर डाल सकता है असर
- छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025: राजधानी में छायाचित्र प्रदर्शनी और क्विज बना छात्रों और नागरिकों के आकर्षण का केंद्र, पुरोधाओं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े तथ्यों की मिल रही दुर्लभ जानकारी