Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के दीगोद कस्बे में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक 8 वर्षीय बच्चे ने खेलते समय गलती से बैटरी सेल निगल लिया और इसे परिजनों से छिपाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप्स की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की कि सेल पेट से कैसे निकलेगा।

बच्चे की मां को मोबाइल की सर्च हिस्ट्री देखकर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर बच्चे ने सारी बात कबूल की। इसके बाद परिजन उसे तुरंत कोटा के एमबीएस अस्पताल ले गए। एक्स-रे में पता चला कि सेल बच्चे के फेफड़े के पास फंसा है।
डॉक्टरों का कहना है कि यदि सेल प्राकृतिक रूप से मल के जरिए बाहर नहीं निकला तो प्रोसीजर के माध्यम से इसे हटाया जाएगा। बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है। बच्चे के पिता मनोज ने बताया कि उनका बेटा दिव्यांश कक्षा 2 का छात्र है और रविवार को जीभ पर सेल लगाकर कुछ जांच करने के दौरान उसने इसे निगल लिया। एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा ने बताया कि बच्चे का इलाज चल रहा है और वह निगरानी में है।
पढ़ें ये खबरें
- तेज प्रताप यादव का ऐलान: महुआ से ही लड़ेंगे चुनाव, जनशक्ति जनता दल कल जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची
- अमृतसर में सख्त प्रशासनिक कदम: 6 जनवरी तक रैलियां, हवाई फायरिंग और भीड़ जुटाने पर रोक
- Collectors Conference: अवकाश के दिन समय से पहले शुरू हुआ कॉन्फ्रेंस, धान खरीदी को लेकर सीएम साय ने दिए निर्देश…
- CM रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की सरकारी अस्पतालों की समीक्षा बैठक, बोलीं- मरीज इलाज के लिए नहीं भटके
- संभलकर रहना मौत घूम रही है… 12 घंटे के अंदर तेंदुए ने 2 लोगों पर किया हमला, खौफ में जी रहे लोग, आखिर कब पकड़ा जाएगा आदमखोर?