Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के दीगोद कस्बे में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक 8 वर्षीय बच्चे ने खेलते समय गलती से बैटरी सेल निगल लिया और इसे परिजनों से छिपाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप्स की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की कि सेल पेट से कैसे निकलेगा।

बच्चे की मां को मोबाइल की सर्च हिस्ट्री देखकर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर बच्चे ने सारी बात कबूल की। इसके बाद परिजन उसे तुरंत कोटा के एमबीएस अस्पताल ले गए। एक्स-रे में पता चला कि सेल बच्चे के फेफड़े के पास फंसा है।
डॉक्टरों का कहना है कि यदि सेल प्राकृतिक रूप से मल के जरिए बाहर नहीं निकला तो प्रोसीजर के माध्यम से इसे हटाया जाएगा। बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है। बच्चे के पिता मनोज ने बताया कि उनका बेटा दिव्यांश कक्षा 2 का छात्र है और रविवार को जीभ पर सेल लगाकर कुछ जांच करने के दौरान उसने इसे निगल लिया। एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा ने बताया कि बच्चे का इलाज चल रहा है और वह निगरानी में है।
पढ़ें ये खबरें
- कानपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर फेंके गए बम, 2 आरोपी गिरफ्तार
- PRSI 47वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन : विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सरकार की नीतियों, योजनाओं, विकास कार्यों को आम जन तक पहुंचाने में PRSI एक सशक्त सेतु
- बीजेपी को जल्द मिल सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानें कार्यकारी अध्यक्ष के बारे में पूरी डिटेल, बिहार के मंत्रियों और नेताओं ने नितिन नवीन को दी शुभकामनाएं
- बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का निधन
- वोटिंग के दौरान पंजाब में बवाल, बटाला में दो गुट भिड़े, मतदान रुका


