Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में रविवार देर रात पोकरण थाने के बाहर हुए हंगामे और पथराव की घटना में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया और शांति भंग करने के आरोप में 7 अन्य उपद्रवियों को हिरासत में लिया।

विधायक की योग तस्वीरों पर अभद्र टिप्पणी
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 22 जून को फतेह सिंह ने पोकरण थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दौरान पोकरण विधायक की योग साधना की तस्वीरों पर फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। जांच में रफीक खान मेहर सहित कुछ लोगों के खिलाफ सबूत मिले, जिसके बाद रफीक को गिरफ्तार किया गया।
थाने पर हंगामा और पथराव
रफीक की गिरफ्तारी के विरोध में फिरोज खान ने रविवार रात शराब के नशे में पोकरण थाने पहुंचकर तस्वीरें खींचीं और गोमट गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजकर लोगों को थाने का घेराव करने के लिए उकसाया।
इसके बाद 50-60 लोग थाने के मुख्य द्वार पर इकट्ठा हो गए और रफीक को छोड़ने की मांग की। पोकरण थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन फिरोज के उकसावे पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर भीड़ को तितर-बितर किया गया।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फिरोज खान सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की आगे की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: कांग्रेस के जिला-शहर अध्यक्षों का ऐलान, ग्वालियर में Air India फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नन्हें बाल गोपालों की अठखेलियों से गुलजार हुआ मुख्यमंत्री निवास, CM साय ने आंगनबाड़ी के बच्चों संग हर्षोल्लास के साथ मनाई जन्माष्टमी
- श्री गोपाल मंदिर में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी, दिनभर भक्तों का लगा रहा तांता, कल होगा नंद उत्सव एवं दही हांडी का कार्यक्रम
- वक्फ एक्ट 2025: UMEED पोर्टल को बंद करे सरकार, AIMPLB ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, कहा – पोर्टल वक्फ संपत्तियों पर डाल सकता है असर
- छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025: राजधानी में छायाचित्र प्रदर्शनी और क्विज बना छात्रों और नागरिकों के आकर्षण का केंद्र, पुरोधाओं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े तथ्यों की मिल रही दुर्लभ जानकारी