Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ और जयपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बीच त्रिवेणी धाम के पास देर रात एक दुखद हादसा हुआ। एक चारे से लदा ट्रक पलट गया, जिसके नीचे दबकर चतरपुरा निवासी राजेंद्र गुर्जर, उनकी पत्नी अन्नू और 3 साल की बेटी अयांशी की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रातभर शव चारे के नीचे दबे रहे और पुलिस ने तलाशी की जहमत नहीं उठाई।

सुबह चारा हटाने पर मिले शव
अगली सुबह रास्ता खुलवाने के लिए पुलिस और ट्रक मालिक मौके पर पहुंचे, तब चारे के ढेर के नीचे तीनों शव मिले। माना जा रहा है कि ट्रक पलटने के दौरान पास से गुजर रहे राजेंद्र और उनका परिवार चपेट में आ गया और चारे के नीचे दबकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि इस सड़क पर कम चौड़ाई, ढलान और तीखे मोड़ के कारण आए दिन हादसे होते हैं। रिफ्लेक्टर न होने से भी खतरा बढ़ता है। परिजनों ने पहले ही राजेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट अजीतगढ़ थाने में दर्ज कराई थी।
वर्तमान में अजीतगढ़ थाना प्रभारी, तहसीलदार और उपखंड अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: कांग्रेस के जिला-शहर अध्यक्षों का ऐलान, ग्वालियर में Air India फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नन्हें बाल गोपालों की अठखेलियों से गुलजार हुआ मुख्यमंत्री निवास, CM साय ने आंगनबाड़ी के बच्चों संग हर्षोल्लास के साथ मनाई जन्माष्टमी
- श्री गोपाल मंदिर में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी, दिनभर भक्तों का लगा रहा तांता, कल होगा नंद उत्सव एवं दही हांडी का कार्यक्रम
- वक्फ एक्ट 2025: UMEED पोर्टल को बंद करे सरकार, AIMPLB ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, कहा – पोर्टल वक्फ संपत्तियों पर डाल सकता है असर
- छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025: राजधानी में छायाचित्र प्रदर्शनी और क्विज बना छात्रों और नागरिकों के आकर्षण का केंद्र, पुरोधाओं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े तथ्यों की मिल रही दुर्लभ जानकारी