अमृतसर। स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अमृतसर से दुबई जाने वाली फ्लाइट SG-55 को रद्द कर दिया है। यह फ्लाइट सुबह 9:15 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से रवाना हुई थी। एयरलाइन ने चेतावनी दी है कि वर्तमान परिस्थितियों में उनकी कुछ अन्य उड़ानें भी आंशिक तौर पर प्रभावित हो सकती हैं।
आपको बता दें कि यह फ्लाइट मध्य-पूर्व क्षेत्र में बढ़ते हुए तनाव और एयरस्पेस बंद होने की स्थिति का असर भारतीय विमानन कंपनियों की अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ रहा है। यही कारण है कि इसका प्रभाव मंगलवार को अमृतसर एयरपोर्ट की उड़ानों पर भी देखा गया है। यात्रियों को इस असुविधा से काफी परेशानी हुई है, लेकिन स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यहां करें चैक
आपको बता दें कि एयरलाइन ने यात्रियों से यह अपील भी की है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरुर जाने । इसके लिए यात्री वेबसाइट http://spicejet.com/#status पर उड़ान की स्थिति देखें। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर +91 (0)124 4983410 और +91 (0)124 7101600 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025: नामांकन का दूसरा दिन, प्रशासन अलर्ट, अब तक 11.83 करोड़ की जब्ती
- गृह निर्माण सहकारी संस्था गड़बड़ी मामला: तत्कालीन अध्यक्ष संतोष जैन, बिल्डर और क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज सिंह मीक समेत अन्य पर EOW ने दर्ज की FIR
- अब हर भाषा में देख सकेंगे अपनी Reel! Meta ने लॉन्च किया AI डबिंग फीचर, हिंदी में भी होंगे Facebook और Instagram Reels
- बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव के ‘हर घर सरकारी नौकरी’ वादे पर गरमाई सियासत, केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
- CG News: पटवारी ने कहा- जो करना है कर लो… SDM ने किया सस्पेंड