भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट जिले के लांजी थानाक्षेत्र के ग्राम सर्रा के पास बाइक सवार तीन व्यक्तियों की हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो जाने की दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि बिजली दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की दु:खद मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजन को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।

READ MORE: MP में दर्दनाक हादसा: टूटे बिजली तार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 3 लोग जिंदा जले, मृतकों में 1 महिला शामिल

कैसे हुआ हादसा ? 

हादसा बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। सेवराम पांचे (30), उनकी पत्नी रेणुका पांचे (28) और भाई भोजराज पांचे (28) बाइक पर सवार होकर देवलगांव के दुर्गा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक हाईटेंशन लाइन के ऊपर से एक पेड़ की डाल टूटकर तार पर गिर गई, जिससे बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा।

तार में उलझ गई बाइक, आग लगी और सब कुछ खत्म हो गया

तार टूटकर गिरने के बाद वहां से गुजर रही बाइक उसमें उलझ गई। उस समय बिजली लाइन चालू थी, जिससे बाइक में तुरंत आग लग गई। बाइक पर सवार तीनों लोग आग की चपेट में आ गए और उन्हें बचने तक का मौका नहीं मिल सका। कुछ ही सेकंड में बाइक समेत तीनों लोग जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H