नंगल। नगर कौंसिल नंगल के जल आपूर्ति संयंत्र में हाई प्रो-क्लोराइड गैस रिसाव की घटना में तीन गंभीर रुप से बीमार हुए हैं। घटना मंगलवार को उस समय हुई जब मजोंवाल रोड पर बाबा उधो मंदिर के पास संयंत्र में कर्मचारी हाई प्रो-क्लोराइड के ड्रम लोड कर रहे थे। एक ड्रम से गैस रिसाव होने के कारण तीनों कर्मचारी अचानक प्रभावित हो गए।
प्रभावित कर्मचारियों को तुरंत नंगल के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उनके ऑक्सीजन स्तर में लगातार कमी देखी गई। स्थिति को गंभीर देखते हुए तीनों को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिविल अस्पताल नंगल की SMO प्रियंका ने बताया कि तीनों कर्मचारियों का ऑक्सीजन स्तर तेजी से गिर रहा था, इसलिए उन्हें बेहतर उपचार के लिए चंडीगढ़ भेजा गया।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। SDM नंगल सचिन पाठक ने घटनास्थल का दौरा किया और जानकारी एकत्र की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, गैस रिसाव ड्रम लोड करते समय हुआ। तीनों कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर किया गया है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
- सुशासन सरकार में ‘खाकी वाले’ माफिया! अवैध खनन में संलिप्त 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, थाना प्रभारी पर भी गिरी गाज
- Chhattisgarh News: बारिश का कहर… नदी के उस पार फंसे स्कूली बच्ची, ऐसे हुआ रेस्क्यू
- दिवाली विशेष: गुजरात की ट्रेडिशनल स्वीट ‘मोहन थाल’ से सजाएं दीवाली की थाली, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाएंगे
- झारखंड के दुमका में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ा एक्शन : जान की परवाह किए बिना नदी में कूदे अधिकारी, बिना नंबर वाले ट्रैक्टर पुलिस को सौंपे
- राहुल गांधी के लिए कांग्रेस नेता ने कर दी नोबेल शांति पुरस्कार की मांग? बोले- मारिया कोरीना मचाडो जैसा ही कर रहे काम