हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास). ड्यूटी के टाइम के दौरान नदारद रहे डॉक्टर पर बीएमओ ने कार्रवाई की है. उन्होंने महिला डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस कार्रवाई के बाद अन्य डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, यह मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव का है. 23 जून को ड्यूटी के दौरान डॉक्टर तूलिका डाबी गायब थीं. ऐसे में मरीज परेशान होते रहे. इस पूरे मामले में BMO तुषार गुप्ता ने डॉक्टर कारण बताओ नोटिस कर तीन दिनों में जवाब मांगा है.

इसे भी पढ़ें- भगवान भरोसे सरकारी अस्पताल! ड्यूटी टाइम में नदारद मिले डॉक्टर, मरीज होते रहे परेशान, नहीं मिल रही दवाइयां भी

BMO ने कहा कि ऐसी स्थिति पर हम सुधार करेंगे कि मरीजों को समय पर उपचार मिले. मेडिसिन नहीं मिलने पर BMO ने कहा कि दवाई वही लिखी जाती है, जो शासकीय अस्पताल में उपलब्ध हो. अगर ऐसा कोई मामला है, तो हम कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें- जबलपुर के श्रीराम स्वीट्स में खाद्य विभाग का छापा: भारी गंदगी के बीच बनाया जा रहा था बच्चों के खाने का सामान, टीम ने लाइसेंस किया निलंबित

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H