जालंधर. जालंधर की मॉडल टाउन पुलिस ने जाली ऑफर लेटर के जरिए 700 छात्रों को कनाडा भेजने के मामले में मुख्य आरोपी बृजेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपी दोबारा विदेश भागने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ लिया। हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मिश्रा को बुधवार को गिरफ्तार कर जलंधर लाया गया।
पुलिस के अनुसार, बृजेश मिश्रा ने दो साल पहले जाली ऑफर लेटर बनाकर लोगों को कनाडा भेजने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की थी। जब छात्रों ने दस्तावेजों की जांच की, तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इस मामले के सामने आने के बाद मिश्रा कनाडा से भागकर भारत आ गया था। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में नौ मामले दर्ज हैं और लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था।

दोबारा विदेश भागने की थी योजना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिश्रा फिर से विदेश भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन LOC के कारण उसे हवाई अड्डे पर रोक लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मिश्रा इस ठगी का मास्टरमाइंड है। उसके जाली ऑफर लेटरों की वजह से कई छात्रों को विदेश से डिपोर्ट किया गया। पूछताछ के दौरान अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की योजना है।
- चोरों को ढूंढती रही पुलिस, इधर पुलिसकर्मी के ही घर पर हाथ साफ कर गए बदमाश, ताला तोड़ लाखों के जेवर किए चोरी
- GOAT India Tour 2025: वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर ने मेसी से की मुलाकात, तोहफे में दी अपनी खास 10 नंबर की जर्सी, स्टार फुटबॉलर ने भी दिया रिटर्न गिफ्ट
- Rajasthan News: राजस्थान में विधायक निधि भ्रष्टाचार पर सीएम का सख्त एक्शन, तीन विधायकों के MLA LAD खाते फ्रीज, हाईलेवल जांच कमेटी गठित
- ‘छत्तीसगढ़ अंजोर-2047’ पर विधानसभा में चर्चा : डिप्टी सीएम साव ने कहा- हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना करेंगे पूरी
- शराबी ने किराएदार के घर घुसकर की अभद्रता, पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सड़क से घसीटकर ले गए घर


