मोहाली. शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने हिरासत में लिया है। उन्हें आज मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। बुधवार को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके वकीलों ने कोर्ट की अनुमति से एक घंटे तक उनसे मुलाकात की। विजिलेंस ने मजीठिया के अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित आवासों पर छापेमारी की थी, जहां मजीठिया अपने अमृतसर वाले घर पर मौजूद थे।
विजिलेंस ने मजीठिया के खिलाफ 2021 में दर्ज एनडीपीएस मामले को आधार बनाकर कार्रवाई की है। विजिलेंस का दावा है कि मजीठिया ने 540 करोड़ रुपये की गैर-कानूनी संपत्ति बनाई है। उनके बैंक खातों में 161 करोड़ रुपये जमा हैं और 141 करोड़ रुपये का विदेशी कंपनियों के साथ लेन-देन है। इसके अलावा, वित्तीय रिकॉर्ड में बिना किसी स्पष्टीकरण के 236 करोड़ रुपये की राशि सामने आई है। छापेमारी के दौरान मजीठिया के घर से 30 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 3 आईपैड, 2 डेस्कटॉप, संपत्ति के दस्तावेज और अन्य सामान बरामद किए गए।

वकील ने क्या कहा ?
मजीठिया के वकील और अकाली दल नेता अरशदीप सिंह कलेर ने बताया कि हिरासत में मजीठिया पूरी तरह ठीक हैं। उन्होंने कहा कि विजिलेंस का दावा है कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ अभियान के तहत की गई है, लेकिन मामला आय से अधिक संपत्ति का दर्ज किया गया है। कलेर ने बताया कि जिस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया, उसे कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया कि विजिलेंस का काम आय से अधिक संपत्ति की जांच करना है, जबकि नशे से संबंधित मामले नारकोटिक्स विभाग देखता है। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ दर्ज मामले का चालान अभी तक पेश नहीं किया गया है।
- जान है तो जहान है.. दिल्ली-NCR में आउटडोर खेलों पर लगी रोक, जहरीली हवा को लेकर CAQM ने स्वास्थ्य जोखिमों की दी चेतावनी
- धान खरीदी केंद्र में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, खुद को कलेक्ट्रेट में ड्राइवर बताकर दिया झांसा, आरोपी गिरफ्तार
- IND vs SA 3rd T20I : हार्दिक पांड्या ने स्पेशल सेंचुरी पूरी कर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय
- खबर का असर: बच्चों के साथ बकरियों के मिड-डे मिल खाने के मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच के दिए निर्देश
- MV-26 में तनाव के बाद शांति की पहल, मलकानगिरी पहुंचे सांसद बलभद्र माझी, दोनों समुदायों से की अहम बातचीत


